150 किलो का रेसलर बना MITB विजेता,WWE में दिखी रोमन रेंस की झलक,2 सुपरस्टार्स को छत से नीचे फेंका

Ankit
WWE राउंड अप
WWE राउंड अप

WWE Money In The Bank में दिखी रोमन रेंस की झलक

WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) का अंत हो चुका है और विजेता भी मिल गया है। मेंस के कॉन्ट्रैक्ट को ओटिस ने जीता जबकि विमेंस के खिताब को असुका ने अपने नाम किया। हालांकि इसमें बड़े सुपरस्टार नहीं थे लेकिन रोमन रेंस (Roman Reigns) एक झलक देखी गई। इस झलक में रोमन रेंस खुद नहीं आए थे बल्कि उनका पोस्टर WWE के हेडक्वॉर्टर में लगा था। WWE मनी इन द बैंक इस बार हेडकॉर्टर में हुआ जिसमें सुपरस्टार्स ने अच्छा रोमांच दिया।

WWE Money In The Bank विजेता ओटिस ने अपनी बड़ी बीमारी के बारे में खुलासा किया

WWE को ओटिस के रुप में साल 2020 का मनी इन द बैंक (Money In The Bank) विजेता मिल गया है। हालांकि ओटिस (Otis) ने बताया कि उन्हें पढ़ने में दिक्कत आती है क्योंकि उन्हें डिस्लेक्सिया (Dyslexia) है। लिलियन ग्रैसिया के पोडकास्ट में ओटिस ने बताया कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

WWE Money In The Bank में मिली हार के बाद कंपनी को अलविदा बोल सकते हैं रे मिस्टीरियो

WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) की सबसे बड़ी खबर ये रही कि ओटिस ने ब्रीफकेस को जीता लिया। इसके अलावा किंग कॉर्बिन द्वारा रे मिस्टीरियो और एलिस्टर ब्लैक को छत से फेंकने वाले सैगमेंट ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। अब सामने आ रहा है कि रे मिस्टीयिरो शायद WWE को अलविदा बोल सकते हैं।

WWE Money In The Bank में छत से नीचे गिरने के बाद रे मिस्टीरियो और एलिस्टर ब्लैक का क्या हुआ?

जैसा हमने आपको पहले बताया था कि WWE मनी इन द बैंक के दौरान किंग कॉर्बिन ने सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक और रे मिस्टीरियो को छत से नीचे फेंक दिया था। ये सब इसलिए क्योंकि इस बार ऐतिहासिक मनी इन द बैंक WWE हेडक्वॉर्टर में हुई थी और ब्रीफकेस को छत पर रखा गया था। मुकाबला जब अपने अंतिम पलों पर था तब किंग कॉर्बिन ने बारी बारी से ब्लैक और मिस्टीरियो को नीचे फेंक दिया। उसके बाद क्या हुआ फैंस इसको जानना चाहते हैं।

WWE Money In The Bank के दौरान 2 सुपरस्टार्स को पूर्व चैंपियन ने छत से नीचे फेंका

WWE मनी इन द बैंक का रोमांच अब खत्म हो गया है और दो मनी इन द बैंक विजेता मिल गए हैं। WWE विमेंस लैडर मैच को NXT की पूर्व चैंपियन असुका ने अपने नाम किया जबकि WWE मेंस लैडर मैच को ओटिस ने जीता और सभी को चौंका दिया। हालांकि इस ऐतिहासिक मनी इन द बैंक एक्शन की कोई कमी नहीं दिखी। इस बार मनी इन द बैंक WWE के हेडक्वॉर्टर की छत पर हुआ था।

WWE सुपरस्टार ओटिस ने जीता मेंस Money In The Bank मैच

मनी इन द बैंक लैडर मैच पीपीवी के मेन इवेंट में देखने को मिला। WWE सुपरस्टार ओटिस ने चौंकाते हुए इस मैच को अपने नाम किया। उनकी जीत की सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने बिना लैडर पर चढ़ें ही इस मैच को जीत लिया। हालांकि इसमें इलायस का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Quick Links