जॉन सीना पर खोला निकी बैला ने बड़ा राज, इस बड़ी वजह से WWE में हार गए लैसनर से अंडरटेकर?

Ankit
WWE
WWE

Ad

रोमन रेंस को बुरी तरह हराने वाले WWE के फेमस सुपरस्टार की वापसी का ऐलान, हाल ही में लगी थी बेहद गंभीर चोट

इस हफ्ते हुए NXT के एपिसोड में इस बात का ऐलान किया गया कि NXT चैंपियन बैलर अगले हफ्ते वापसी करेंगे और WWE यूनिवर्स को एड्रेस करेंगे। NXT TakeOver 31 के बाद यह पहला मौका होगा जब फिन बैलर वापसी करेंगे। फिन बैलर का टेकओवर इवेंट में काइल ओ राइल के खिलाफ हुए NXT चैंपियनशिप मैच के दौरान जबड़ा टूट गया था।

"मैं जॉन सीना के कारण कभी भी WWE चैंपियन नहीं बन पाया"

AEW सुपरस्टार जेक हेगर ना केवल पूर्व WWE सुपरस्टार रहे हैं बल्कि MMA फाइटर भी हैं। हेगर को WWE में जैक स्वैगर के नाम से जाना जाता था और साल 2010 में उन्होंने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती लेकिन कभी WWE चैंपियन नहीं बन पाए।

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया

ब्रॉन स्ट्रोमैन रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। लेकिन WWE का असली प्लान स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल जीत के लिए बुक करना नहीं था। इसके बजाय गोल्डबर्ग का मैच रोमन रेंस से होने वाला था।

अंडरटेकर का बड़ा खुलासा, गंभीर चोट के बाद भी WWE में ब्रॉक लैसनर से लड़ते रहे

WWE में ने 30 साल तक काम किया और अपनी रेसलिंग स्किल्स के साथ उन्होंने कई दिग्गजों को ढेर किया। लंबा कद और खतरनाक एंट्री ने WWE में अंडरटेकर को सबसे अलग बनाया। अंडरटेकर ने कई मैच अपने खौफ से भी जीते। अंडरटेकर को डैडमैन भी कहा जाता है क्योंकि वो कई बार रेसलिंग में मर कर जिंद हो चुके हैं। अब सर्वाइवर सीरीज पीपीवी होने वाली है जिसमें अंडरटेकर के 30 साल के करियर का जश्न बनाया जाएगा।

WWE के दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर को उकसाने के आरोप को झूठा बताया

WWE लैजेंड JBL(जॉन ब्रैडशॉ लेफील्ड) हाल ही में UnSkripted के शो पर नजर आए जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान JBL ने उस अफवाह के बारे में भी बताया जो उन्हें, ब्रॉक लैसनर और बिग शो को लेकर उड़ रही थी।

मां बनने के बाद निकी बैला के साथ WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने क्या किया?

पूर्व WWE डिवा चैंपियन निकी बैला ने हाल ही में यूएस वीकली के साथ शो किया और इस दौरान निकी ने काफी सारी बातें बोली। पूर्व WWE सुपरस्टार निकी बैला ने बताया कि जॉन सीना ने हाल ही में उनसे बातें की थी। निकी ने बताया कि जब ब्री और वो मां बनी थी पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने बच्चों के बारे में पूछा था और बातें की थी।

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications