सीएम पंक ने याद किया अपना पुराना मैच, जॉन सीना को दिया दिल छू लेने वाला संदेशWWE के पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने अपने समय पर लाखों फैंस के दिलों पर राज किया था। अब लगभग 6 साल हो गए हैं पंक को WWE छोड़े हुए। सीमए पंक अब फिर से रेसलिंग बिजनेस के साथ जुड़ गए हैं और WWE बैकस्टेज शो पर काम कर रहे हैं।I did a thing nine years ago. Couldn’t have done it without @JohnCena, @WWEArmstrong and most importantly the fans. That crowd, that atmosphere is something I’ll never forget. Thank you all. #MITB— player/coach (@CMPunk) July 17, 2020WWE SmackDown रिजल्ट्स: 17 जुलाई 2020SmackDown का एपिसोड शानदार साबित हुआ। WWE ने शो में कुछ बड़ी चीज़ बुक की। कहा जा सकता है कि WWE ने एक्सट्रीम रूल्स से पहले शानदार एपिसोड बुक किया। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों पर नजर डालते हैं। Momentum swings in the favor of @WWECesaro & @ShinsukeN as the #SwissSuperman defeats @WWEBigE to pick the stipulation for the two tag team's match at The Horror Show at @WWE #ExtremeRules! #SmackDown pic.twitter.com/ticYcg3Z9x— WWE (@WWE) July 18, 2020WWE SmackDown में स्टाइल्स और मैट रिडल के धमाकेदार मैच के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आईSmackDown के एपिसोड में कुछ बड़ी और शानदार चीज़ें बुक की। शो में बढ़िया मैच और सैगमेंट देखने को मिले। एक्सट्रीम रूल्स के लिए कुछ मैच तय हुए। इसके अलावा IC टाइटल मैच भी हुआ। मोमेंट ऑफ ब्लिस का एपिसोड भी देखने को मिला। WWE The Horror Show at Extreme Rules 2020 का मैच कार्डWWE का अगला पीपीवी The Horror Show at Extreme Rules है और इस इवेंट का आयोजन 19 जुलाई (भारत में 20 जुलाई ) को होने जा रहा है। इस पीपीवी का आयोजन WWE परफॉर्मेंस सेंटर में होगा। WWE रेसलमेनिया के बाद से कंपनी का हर पीपीवी और शो परफॉर्मेंस सेंटर से ही आयोजित हुए है। दरअसल हर साल इस पीपीवी का नाम WWE एक्सट्रीम रूल्स होता है लेकिन इस बार द हॉरर शो एट एक्सट्रीम रूल्स इसका नाम कर दिया गया है।अपने बर्थ डे पर WWE रेसलर बॉबी लैश्ले ने दिया ब्रॉक लैसनर को खास संदेशWWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले 16 जुलाई को 44 साल के हो गए हैं। हजारों फैंस ने उन्हें बर्थ डे पर शुभकामनाएं दी। इसके अलावा WWE के बॉस विंस मैकमैहन ने भी उन्हें बधाई संदेश दिया। WWE ने सोशल मीडिया पर लैश्ले के सबसे जबरदस्त पलों को पोस्ट किया। इसी के साथ बॉबी लैश्ले ने सभी को धन्यवाद दिया जबकि एक बार फिर ब्रॉक लैसनर से लड़ने की ख्वाहिश जाहिर की।