WWE News Hindi- दिनभर की बड़ी खबरें, 18 मई 2020

Ankit
WWE राउंड अप
WWE राउंड अप

'WrestleMania मैच से पहले अंडरटेकर की मां ने मुझे खूब डांट लगाई थी'

Ad

पिछले साल WWE स्मैकडाउऩ में केविन ओवेंस के खिलाफ हुए लैडर मैच के बाद शेन मैकमैहन(Shane McMahon) WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। पिछले साल उन्हें फायर कर दिया गया था। ESPN's Greg Wyshynski के साथ हाल ही में शेन मैकमैहन ने कई मुद्दों पर बातचीत की।

बैकी लिंच को लहूलुहान करने वाली WWE सुपरस्टार ने उनकी प्रेग्नेंसी का भद्दा मजाक बनाया

पिछले हफ्ते WWE रॉ में एक अनोखी चीज देखने को मिली जब बैकी लिंच( Becky Lynch) ने अपना WWE रॉ विमेंस टाइटल छोड़ दिया। उन्होंने आकर ऐलान किया कि वो प्रेग्नेंट है और कुछ दिनों तक रिंग में नजर नहीं आएंगी। ये सुनकर फैंस काफी भावुक हो गए और खुद बैकी लिंच भी भावुक हो गई थीं।

WWE से निकाले गए पूर्व चैंपियन ने फेमस सुपरस्टार के रिलीज पर बधाई दी

कुछ घंटों पहले एक खबर सामने आई थी कि WWE ने सुपरस्टार ड्रू गुलक को रिलीज कर दिया है। बताया ये गया था कि आखिरी स्मैकडाउन के एपिसोड के बाद उनका WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। इसकी जानकारी Pro Wrestling Sheet ने दी थी जबकि देखा गया कि WWE के पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन ड्रू गुलक का नाम WWE.com से हटा दिया गया है।

'अंडरटेकर ने खुद मुझे फोन करके WWE WrestleMania मैच के लिए बोला था'

WWE के दिग्गज अंडरटेकर की लास्ट राइड को काफी फैंस ने पसंद किया और तारीफ भी की। WWE स्मैकडाउन के पूर्व जनरल मैनेजर शेन मैकमैहन ने हाल ही में ESPN के ग्रेग विसिंकी से बात की और अडंरटेकर की तारीफ करते हुए कुछ बातें की। इस दौरान शेन मैकमैहन ने WWE रेसलमेनिया 32 के मुकाबले को लेकर किस्सा याद किया। जब उनका मैच अंडरटेकर से होने वाला था।

WWE SummerSlam पीपीवी को लेकर विंस मैकमैहन का नया प्लान सामने आया

WWE समरस्लैम पीपीवी को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। WWE समरस्लैम को आयोजन 23 अगस्त को होने वाला है। लेकिन रेसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने ये कहा कि WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन( Vince-McMahon ) अब WWE समरस्लैम का आयोजन सिंतबर में कराने वाले है, वो भी लाइव ऑडियंस के सामने। हालांकि बॉस्टन के मेयर ने भी ये साफ कर दिया है

सोन्या डेविल ने WWE चैंपियनशिप को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया

WWE की विमेंस सुपरस्टार सोन्या डेविल ने WWE चैंपियनशिप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि है आने वाले 5 सालों में कोई विमेंस सुपरस्टार भी WWE चैंपियनशिप को जीत सकती हैं। इस वक्त WWE में रॉ विमेंस चैंपियनशिप, स्मैकडाउन विमेंस टाइटल, NXT बेल्ट, NXT UK चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications