रोमन रेंस ने 121 किलो के सुपरस्टार पर किया जानलेवा अटैक, भारतीय रेसलर की हुई हार, WWE में 8 ऑन 2 हैंडीकैप मैच?

Enter caption

Ad

WWE SmackDown में हुए बड़े चैंपियनशिप मैच का अंत विवादास्पद तरीके से हुआ, रेफरी ने की बड़ी गलती

टीएलसी से पहले WWE SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार रहा था। इस एपिसोड के लिए WWE ने एक टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला के ऐलान पहले ही कर दिया था। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ मैच जीतकर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया था। लेकिन इस मैच का अंत कंट्रोवर्सिल रहा है और कई सवाल अब खड़े हो रहे हैं।

रोमन रेंस ने खतरनाक रूप दिखाते हुए TLC से पहले अपने दुश्मन को 'अधमरी' हालत में छोड़ा, चार बार किया जानलेवा अटैक

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का TLC से पहले हुए WWE SmackDown के एपिसोड में बहुत ही ज्यादा खतरनाक रूप दिखा। रोमन रेंस ने TLC के अपने प्रतिद्वंदी केविन ओवेंस (Kevin Owens) का जो हाल किया, उससे एक बात तो साफ है कि TLC में दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने वाले मैच में काफी कुछ खतरनाक देखने को मिलने वाले हैं।

129 किलो के रेसलर ने 'सुपरस्टार ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीतने के बाद मचाया बवाल, WWE के चैंपियन पर किया खतरनाक अटैक

WWE TLC 2020 पीपीवी से पूर्व आखिरी SmackDown एपिसोड में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। शो की शुरुआत में हुए केविन ओवेंस और रोमन रेंस के सैगमेंट से लेकर ओटिस की बड़ी जीत तक शो में कई अच्छी चीजें देखने को मिली।

WWE TLC 2020 में होगा 8 सुपरस्टार्स बनाम 2 का हैंडीकैप मैच?

WWE सुपरस्टार असुका अब आने वाली पीपीवी में नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ WWE TLC 2020 में होने वाला है। WWE TLC 20 दिसंबर (भारत में 21 दिसंबर ) को होने वाली है। इस मैच में टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर है लेकिन लाना के चोटिल होने के बाद असुका के पास कोई टैग टीम पार्टनर के रुप में कोई नहीं है।

"मेरे लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण रोमन रेंस को हराना है"

टॉकिंग स्मैक में WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने पॉल हेमन के साथ काफी मजेदार चैट इस बार की है। और ये चैट उनकी WWE टीएलसी से पहले हुई है। सभी को पता है कि रोमन रेंस के साथ टीएलसी में केविन ओवेंस का बड़ा मैच होने वाला है। केविन ओवेंस ने कह दिया कि उनके लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप ज्यादा महत्व नहीं रखता है। उनके लिए रोमन रेंस को हराना महत्वपूर्ण है।

WWE दिग्गज ऐज ने उनकी पत्नी को ट्रोल करने वाले फैंस को दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया के जरिए अब WWE फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार्स के पर्सनल लेवल तक पहुंच जाते हैं। लेकिन ट्विटर पर ट्रोलिंग के कारण भी काफी हंगामा लगा रहता है। हाल ही में दिग्गज ऐज की पत्नी बेथ फीनिक्स को ट्विटर पर फैंस ने काफी ट्रोल किया था। बेथ फीनिक्स ने ट्विटर पर पिक्चर पोस्ट की थी और लिखा था कि उनकी जोड़ी ऑड है। इस बात पर फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल किया था।

WWE SmackDown में हुए बड़े चैंपियनशिप मैच का अंत विवादास्पद तरीके से हुआ, रेफरी ने की बड़ी गलती

टीएलसी से पहले WWE SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार रहा था। इस एपिसोड के लिए WWE ने एक टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला के ऐलान पहले ही कर दिया था। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ मैच जीतकर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया था। लेकिन इस मैच का अंत कंट्रोवर्सिल रहा है और कई सवाल अब खड़े हो रहे हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications