रॉलिंस ने की उल्टियां, दलदल में हुआ स्ट्रोमैन का मैच और WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने गंवाई आंख?

Ankit
WWE
WWE

WWE Extreme Rules में मिली जीत के बाद सैथ रॉलिंस ने किया हैरान

Ad

WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच आय फॉर ए आय मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स ने पूरे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में सैथ रॉलिंस ने जीत दर्ज की। हालांकि मैच जीतने के बाद ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Ad

WWE Extreme Rules में धमाकेदार जीत के बाद अगले प्रतिद्वंदी के लिए तैयार ड्रू मैकइंटायर

WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी इस बार शानदार रहा और कई अच्छे मैच दिए। फैंस के बिना सुपरस्टार्स ने अपना शत प्रतिशत देकर इस शो को हिट बनाने की पूरी कोशिश की। हालांकि बहुत हद तक जो फैंस चाहते थे वैसा WWE का ये शो नहीं रहा। शो में हुए कई मुकाबलों का अंत काफी विवादित रहा। WWE चैंपियनशिप के लिए मैकइंटायर और जिगलर के बीच मुकाबला हुआ था। मैकइंटायर ने जिगलर को कड़े मैच में हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया।

Ad

ऐज की WWE में वापसी को लेकर बैकस्टेज से बड़ी खबर सामने आई

WWE बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के साथ ऐज का मुकाबला हुआ था। यहां WWE दिग्गज ऐज को इंजरी आ गई थी। तब से वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। सर्जरी कराने के बाद वो घर पर आराम कर रहे हैं। फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। और लगातार उनकी वापसी की खबरें रिपोर्ट्स में आ रही है। ऐज की इस मैच में हार हुई थी। कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि एक फाइनल मैच WWE अब रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच समरस्लैम पीपीवी में कर रहा है।

WWE Extreme Rules: रे मिस्टीरियो की चोटिल आंख को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया

WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का अंत हो गया और इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक मैच रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच हुआ। ये मैच आई Vs आई था जिसमें रे मिस्टीरियो को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब सवाल ये है कि क्या रे मिस्टीरियो मे अपनी आंख गंवा दी है।

16 बार के पूर्व चैंपियन का WWE में हुआ सफर खत्म?

WWE के हॉल ऑफ फेमर और 16 बार के पूर्व चैंपियन रिक फ्लेयर हाल ही में रॉ के एपिसोड में लगातार दस्तक दे रहे थे। काफी समय से उन्हें रैंडी ऑर्टन के साथ देखा जा रहा था जिसमें वो बार बार ऑर्टन की तारीफ करते रहे। रिक फ्लेयर ने रैंडी ऑर्टन की मदद क्रिश्चियन के खिलाफ मैच में की थी और लो ब्लो मारा था। अब ऐसा बताया जा रहा है कि WWE का उनका रन खत्म हो गया है।

WWE Extreme Rules रिजल्ट्स LIVE: 19 जुलाई, 2020

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications