WWE में बना भारतीय मूल के पूर्व चैंपियन का भद्दा मज़ाक, नाम गलत बोल कर उड़ाई खिल्ली
भारत में WWE की काफी लोकप्रियता है और इसकी के चलते कंपनी ने कुछ साल पहले भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल को चैंपियन बना दिया था। अब ब्रॉक लैसनर से ज्यादा पैसा लेने वाले रॉब ग्रोंकोवस्कि ने WWE में जिंदर महल का महल का मजाक बनाया है।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच के करीबी दोस्त को लेकर पूर्व चैंपियन ने निशाना साधा
रेसलिंग बिजनेस में WWE एक बहुत बड़ा नाम है। काफी सारे रेसलर्स की स्किल्स अलग होती है लेकिन कुछ रेसलर एक जैसा लड़ते हैं, जिसको देखकर किसी ना किसी याद जरुरत आती है। पिछले कुछ सालों से स्टीव ऑस्टिन, सीएम पंक, हल्क होगन और जॉन सीना की जैसे सुपरस्टार्स की तुलाना हो रही है।
WWE WrestleMania 36 को लेकर विंस मैकमैहन ने फिर से उठाया चौंकाने वाला कदम
WWE रेसलमेनिया 36 पर लगता है जैसे कोरोना वायरस का प्रकोप हो गया है, पहले बिना दर्शकों का ऐलान किया गया उसके बाद बोला गया कि ग्रैंड शो का रोमांच 2 दिन तक चलेगा। अब कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि रेसलमेनिया प्री-रिकॉर्ड होगा। यहीं नहीं रॉ और स्मैकडाउन को भी प्री-रिकॉर्ड करने का प्लान बन चुका है।
"इस वक्त ब्रॉक लैसनर वर्ल्ड के सबसे बेस्ट रेसलर हैं...उनके पास अच्छा खासा पैसा है"
क लैसनर इस वक्त चैंपियन हैं और रेसलमेनिया के लिए तैयारी कर रहे हैं। SPORT1 के साथ हाल ही में WWE यूके चैंपियन वॉल्टर ने बातचीत की और कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस दौरान पूछा गया कि उन्हें वर्ल्ड में बेस्ट रेसलर कौन लगता है।
5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Raw के एपिसोड में हो सकती है
स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड से साबित हो गया कि अगर आप अच्छा शो देते हैं तो दर्शकों के बिना भी एपिसोड स्पेशल बन सकता है। पिछले हफ्ते WWE ने बिना दर्शकों के रॉ को शानदार तरीके से बुक किया था। इस दौरान ऐज भी नजर आए थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं