रोमन रेंस के बड़े दुश्मन ने की शानदार वापसी, WWE ने दिया सीएम पंक को बड़ा झटका, डीन एंब्रोज का बड़ा बयान

Enter caption

WWE NXT रिजल्ट्स: रोमन रेंस के बड़े दुश्मन ने की वापसी, पूर्व चैंपियन पर हुआ जानलेवा हमला

Ad

NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। कई शानदार मैच देखने को मिले। इसके अलावा दिग्गज टॉप स्टार भी शो के दौरान नजर आया।


AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने किया दिग्गज पर हमला, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल

AEW डायनामाइट का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। कई सारे बढ़िया टैग टीम मैच देखने को मिले और टाइटल की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ी


"WWE में रोमन रेंस सबसे शानदार रेसलर हैं और मैं उनका बहुत बडा़ फैन हो गया हूं"

रोमन रेंस इस समय सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। वापसी के बाद उन्होंने हील टर्न लेकर बवाल मचा दिया था। अब सभी पुराने दिग्गज रोमन रेंस को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। इस लिस्ट में जेबीएल का नाम भी आ गया है। उन्होंने बड़ी बात कही है।


WWE से सस्पेंड होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने तोड़ी चुप्पी, तहस नहस करने की दी धमकी

WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन इस वक्त चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने अथॉरिटी के मेंबर एडम पियर्स पर अटैक किया था और नियमों को तोड़ा था। WWE ने बाद ऐलान किया है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस हरकत के लिए सस्पेंड किया है लेकिन अब WWE पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैकस्टेज की सभी पॉलिटिक्स को तहस नहस करने की धमकी दी है।

ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?


WWE ने सीएम पंक को दिया बड़ा झटका, 7 साल पहले की जीत को हटाया

WWE के साथ सीएम पंक की बनती नहीं है ये सभी जानते हैं लेकिन अब कंपनी ने TLC 2013 के पीपीवी को अपनी लिस्ट से हटा दिया है। WWE TLC के पेज पर सभी TLC के बारे में बताया गया है लेकिन साल 2013 का उसमें कुछ नहीं है। रेसलिंगइन की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जब चेक किया तो उन्हें कुछ नहीं दिखा। हालांकि साफ नहीं हो पा रहा है कि ये कोई गलती है या फिर WWE ने ऐसा किया है।


शील्ड के पूर्व मेंबर की ख्वाहिश, 50 की उम्र तक अपने बच्चों के सामने लड़ना चाहता है

WWE में डीन एम्ब्रोड और AEW के लिए जॉन मोक्सली ने रैने पैक्यूटी के पोडकास्ट में दस्तक दी और कई सारे मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी, शील्ड और करियर को लेकर बात की। जॉन मोक्सली ने लगभग 16 साल से रेसलिंग कर रहे हैं और उन्होंने कई मैच ऐसे दिए हैं जिसको आज भी याद किया जाता है। अब जॉन मोक्सली ने बताया कि उन्होंने अपने करियर के दौरान क्या गलती कि जिसको वो आज खुद मानते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी प्राइवेट चैट को सोशल मीडिया पर शेयर किया


ड्रू मैकइंटायर ने बनाया WWE के बॉस विंस मैकमैहन के लिए खास प्लान

WWE के चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में एक इंटरव्यू किया और कुछ बातों को लेकर अपनी राय रखी। दो बार के WWE चैंपियन ने बताया कि उन्हें पुश चाहिए था जिसके उन्होंने कुछ प्लान तैयार किए है हालांकि ड्रू ने भी बताया कि वो यूके में पीपीवी चाहते हैं।


WWE में फिर हो सकती हैं बैला बहनों की वापसी, इस खिताब पर अब निगाहें

WWE में निकी बैली और ब्री बैला का अच्छा खास नाम है और दोनों रिंग से दूर हो चुकी हैं। एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है जब इन दोनों ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों ने अपना मन बदल लिया है और फिर से रिंग में दस्तक दे सकती हैं। बैला बहनों ने हाल ही में टैमरोन हॉल शो में हिस्सा लिया जहां उन्होंने WWE में एक बार फिर से आखिरी रन का इशारा किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications