"WWE में ब्रॉक लैसनर से लड़ने का ये सही वक्त है"WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को अच्छा पुश रॉ में दिया जा रहा है। हालांकि WWE चैंपियनशिप टाइटल को वो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ नहीं जीत पाए थे लेकिन उन्होंने पिक्चर में शामिल होकर खुद को साबित किया।अब बॉबी लैश्ले का मानना है कि ये ब्रॉक लैसनर से लड़ने का सबसे सही वक्त है।ये भी पढ़ें-5 सुपरस्टार्स जिन्होंने चैंपियन बनने से इंकार कर दिया थाSame destination. Different path. The #AllMighty isn’t done yet. Not by a longshot. @WWE #WWERaw pic.twitter.com/jVxXr6UaZZ— Bobby Lashley (@fightbobby) June 17, 2020WWE ने खरीदी एक और रेसलिंग कंपनी, कई रेसलर्स को मिल सकता है मौकाPWInsider के मुताबिक WWE ने आधिकारिक रुप से EVOLVE को खरीद लिया है। बताया जा रहा है कि WWE और EVOLVE के बीच आपसी सहमति के बाद इस डील को साइन किया गया है। अब WWE अपने इवेंट्स में जरुरत पड़ने पड़ EVOLVE का इस्तेमाल कर सकता है।'' रोमन रेंस को WWE में बड़ा दिखाने के लिए 4 लोगों की टीम बनाई गई थी''WWE के पूर्व सुपरस्टार रुसेव जिनको कुछ वक्त पहले रिलीज कर दिया गया था उन्होंने हाल ही में शेमस के साथ उनके ऑफिशियल ट्विच चैनल पर बात की। इन दोनों ने लीग ऑफ नेशन की बात की जिसका ये दोनों हिस्सा थे। इस टीम में शेमस और रुसेव के अलावा किंग बैरट, अल्बर्टो डेल रियो थे।WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर अगर नहीं आए तो क्या होगा?WWE का साल का तीसरा बड़ा पीपीवी समरस्लैम हैं लेकिन इसपर अभी से सवाल बना हुआ है। क्या ये पीपीवी बाकी सभी शो की तरह परफॉर्मेंस सेंटर में होगा या फिर कोई और प्लान तैयार है। माना जा रहा था कि समरस्लैम में WWE ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर मैच को बुक करने का सोच रहा है।अब बताया जा रहा है कि अगर ब्रॉक लैसनर समरस्लैम के दौरान नहीं आते हैं तो WWE क्या प्लान तैयार करेगा। बता दें कि समरस्लैम अगस्त में होने वाला है।ये भी पढ़ें- 6 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत कम उम्र में रिटायर हुएWWE SmackDown प्रीव्यू: खिताब के लिए लड़ेंगे 2 फेमस सुपरस्टार्स, क्या कहेंगे मैट रिडल?स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड करीब है और WWE ने शो के लिए कुछ बड़े मैच और सैगमेंट बुक किये हैं। एक बड़ा चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए भी बिल्डअप देखने को मिलेगा।Will the #ICTitle remain phenomenal?@AJStylesOrg defends his championship against @DrewGulak TOMORROW NIGHT on #SmackDown. https://t.co/J5RV3xCWwW— WWE (@WWE) July 2, 2020