WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के घर आया नया मेहमान, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरWWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर इस वक्त कंपनी का चेहरा है और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर को WWE में काफी मजबूत दिखाया गया है और अब वो बैकलैश में अपने टाइटल को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करने के लिए तैयार है। वहीं अब ड्रू मैकइंटायर के घर पर नया मेंबर आया है जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली है।This girl was abandoned outside & we were fortunate someone heard her cries for help. Trust can take a while, it starts with small steps but when earned it leads to a beautiful relationship. She’s got battle scars but she’s a little warrior. Welcome to the family Piper pic.twitter.com/oYQY0MH63s— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) June 3, 2020WWE NXT रिजल्ट्स:कंपनी को नया चैंपियन मिला, ट्रिपल एच ने किया रिलीज हुए रेसलर को साइनNXT का एपिसोड बढ़िया रहा। शो की शुरुआत शानदार हुई और अंत में एक नया चैंपियन देखने को मिला। भारतीय सुपरस्टार्स का टाइटल मैच भी टीज़ किया गया। खैर, आइए NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर नजर डालते हैं। AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने दी सुपरस्टार को धमकी, 2 टाइटल हुए डिफेंड AEW डायनामाइट का एपिसोड बढ़िया रहा। शो की शुरुआत में AEW टैग टीम टाइटल्स डिफेंड हुई और एपिसोड के अंत में नए TNT चैंपियन ने चैंपियनशिप को डिफेंड किया। खैर, आइए AEW डायनामाइट के नतीजों पर नजर डालते हैं। WWE दिग्गज रिक फ्लेयर का बड़ा बयान, ब्रॉक और रोमन की जगह पूर्व चैंपियन को बताया बेस्ट रेसलरWWE में इस वक्त ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, समेत सैथ रॉलिंस और काफी रेसलर्स हैं जो बेस्ट हैं। हालांकि WWE के 16 बार के पूर्व चैंपियन रिक फ्लेयर ने द बंप में बातचीत करते हुए इनके इलावा एक दूसरे रेसलर को इस समय का सबसे बेस्ट सुपरस्टार बताया है । रिक फ्लेयर WWE ही नही बल्कि पूर्व रेसलिंग वर्ल्ड के दिग्गज हैं।WWE SmackDown में भीषण कार हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए इलायस के फ्यूचर पर अपडेट सामने आयापिछले हफ्ते की स्मैकडाउन (SmackDown) में दिखाया गया था कि WWE सुपरस्टार इलायस रोड पर पड़े हैं और एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी है। इसके बाद पुलिस आई गई। पुलिस को उस गाड़ी से एक कागज मिला, जिससे पता चला कि ये जैफ हार्डी की गाड़ी है। पिछले हफ्ते इलायस का सामना एजे स्टाइल्स के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में लड़ना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है।.@WWE Digital has learned that @IAmEliasWWE is in the hospital and has suffered broken ribs and a torn pectoral muscle after last night's hit-and-run attack. https://t.co/52rT9X1kwz— WWE (@WWE) May 30, 2020WWE NXT में हार के बाद भी किया ट्रिपल एच ने डेव मेवरिक को साइन, रेसलर के छलके आंसूWWE दिग्गज जॉन सीना हमेशा एक बात पर जोर देते हैं, Never Give Up। इसको अपनी हिम्मत बनाते हुए WWE से निकाले गए रेसलर ने पहले रिंग में परफॉर्म किया, भले ही हार मिली लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया। कॉन्ट्रैक्ट साइन के बाद ये सुपरस्टार काफी भावुक दिखा और आंसू भी छलक गए।