WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 11 दिसंबर, 2018

Enter caption

"रिटायर होने से पहले रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं"

मैट हार्डी हाल ही में भारत दौरे पर आए हुए थे, जहां उन्होंने मुंबई और चेन्नई का दौरा किया। इस दौरान माई खेल डॉट कॉम से बातचीत करते हुए मैट हार्डी ने रिटायरमेंट से पहले एक बड़े आखिरी मैच को लेकर अपनी बात कही।

"रिटायरमेंट से पहले जिस रैसलर के साथ मैच लड़ने के बारे में सोच रहा हूं, उसके साथ कभी मैचन हीं लड़ा गया। जिसने साथ मैच लड़ना चाहता हूं वो रोमन रेंस हैं। अभी रोमन रेंस बीमारी की वजह से थोड़े समय के लिए दूर रहेंगे। WWE में रोमन रेंस का रोल बड़ा रहा है और मैं रोमन रेंस को बहुत पसंद करता हूं। इसलिए रिटायरमेंट से पहले मैट हार्डी vs रोमन रेंस मैच से खुश होऊंगा।"


TLC के लिए लैडर मैच का एलान, जोड़ी गई एक बेहद अनोखी शर्त

WWE द्वारा TLC पे-पर-व्यू के लिए लैडर मैच की घोषणा की गई है। TLC में लैडर मैच होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है लेकिन इस मैच की शर्त बेहद खास है। दरअसल लैडर मैचों में अक्सर हवा में कोई बैल्ट या फिर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट लटका होता है। बॉबी लैश्ले और इलायस के मैच होने वाले लैडर मैच में हवा में गिटार लटका होगा, इस गिटार को जो भी रैसलर पहले निकालेगा, वो इसे हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकता है।


सैथ रॉलिंस ने अपने थीम सॉन्ग में किया बदलाव

सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते रॉ की शुरूआत की। यहां उन्होंने सिर्फ डीन एंब्रोज ही नहीं बल्कि बैरन कॉर्बिन को भी धो डाला। बैरन कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त मैच मेन इवेंट में हुआ। सैथ रॉलिंस ने जब एंट्री की तो उनकी थीम में बदलाव देखा गया।

साल 2014 में जब शील्ड अलग हुई थी तब से सैथ रॉलिंस का थीम सॉन्ग एक ही है। अथॉरिटी ज्वॉइन करने में भी इसमें बदलाव नहीं किया गया था। पिछले साल सिर्फ इस थीम सॉन्ग में "बर्न इट डाउन" को जोड़ दिया गया था। ये भी शुरूआत में ही जोड़ा गया है जब वो एरीना में एंट्री करते हैं।


2018 में WWE द्वारा लिए गए 3 सबसे खराब फैसले

साल 2018 में WWE का केवल एक पीपीवी TLC बाकी है। इसके बाद फैंस को अगले पीपीवी के लिए नए साल का इंतजार करना पड़ेगा। NXT टेकओवर को मिलाकर इस साल WWE में कुल 14 पीपीवी देखने को मिले जिनमें से फैंस ने कुछ को काफी पसंद किया ओर कुछ को नकार दिया।

साल 2018 में WWE ने कई मुकाबलों के लिए बड़ी ही शानदार बुकिंग की तो कई मुकाबलों को ऐसा बुक किया जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। WWE ने इस कई ऐसे फैसले लिए जो थोड़े हैरानी भरे थे। इन फैसलों ने ना केवल WWE को नुकसान हुआ बल्कि फैंस भी इन फैसलों से बिल्कुल खुश नहीं थे।


WWE Raw, 10 दिसंबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

पिछले दो हफ्तों से मंडे नाइट रॉ के एपिसोड काफी निराशजनक रहे। फैंस को यकीन नहीं हो रहा था कि उन्हें मंडे नाइट रॉ के इतने खराब एपिसोड देखने को मिल रहे हैं। लगातार दो हफ्तों के बाद इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड से फैंस को उम्मीद थी कि WWE इस एपिसोड को पहले के मुकाबले थोड़ा बेहतर बनाएगा। पूरा शो देखने के बाद हम कह सकते हैं कि रॉ का इस हफ्ते का शो पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले थोड़ा बेहतर था।


WWE मेन रोस्टर में शामिल होने वाले नए 'मॉन्स्टर' लार्स सुलिवन के लिए 5 ड्रीम मैच

सर्वाइवर सीरीज 2018 के दौरान एक वीडियो में लार्स सुलिवन का WWE NXT में डोमिनेंस और डैस्ट्रकशन के बारे में दिखाया गया था। तब यह घोषणा की गई कि वह निकट भविष्य में मेन रोस्टर में डेब्यू करेंगे।

ये बात समझ में भी आती है क्योंकि सुलिवन ने NXT में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। लार्स सुलिवन ने NXT में रिकोशे, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, कैसियस ओह्नो, वैल्वेटीन ड्रीम, किलियन डेन और EC3 को हराया है। वो NXT में केवल एक मैच एलिस्टर ब्लैक से हार गए थे।

Quick Links