WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 2 फरवरी 2018

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक साथ टीम बनाकर लड़ेंगे मैच, जॉन सीना भी देंगे इनका साथ

WWE

के दानव ब्रॉन स्ट्रोमैन और द बिग डॉग रोमन रेंस अब जॉन सीना और सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर 2 अप्रैल को होने वाली रॉ में मैच लड़ेंगे। इस धमाकेदार मैच की सभी जानकारी सामने आ गई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की दुश्मनी किसी से भी छिपी नहीं है, दोनों ने रॉ में रहते हुए अपना गुस्सा एक दूसरे पर निकला था। एक वक्त ये दोनों के दूसरे को सिर्फ मारने के मौके तलाशते थे लेकिन अब दो दुश्मनों को WWE ने एक साथ टीम में डाल दिया है। इन दोनों को एक साथ टीम में काम करते हुए देखना काफी रोमांचक होगा।


WrestleMania 34 का संभावित मैच कार्ड सामने आया

रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलेटर के डेव मेल्टजर ने रैसलमेनिया के संभावित मैच कार्ड के बारे में बात की। मेल्टजर के मुताबिक ग्रैंड स्टेज का मैच कार्ड काफी दिलचस्प लग रहा है। रॉयल रंबल के बाद से रोड टू रैसलमेनिया शुरु हो गया है। विमेंस का मैच असुका ने जीत कर एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट के खिलाफ अपना रास्त खोल दिया है। इसके इलवा मैंस के रंबल मैच को शिंस्के नाकामुरा ने जीता और एजे स्टइल्स के खिलाफ WWE टाइटल मैच के लिए एलान कर दिया।


सीएम पंक और जॉन सीना द्वारा किए गए बड़े कारनामे को Royal Rumble के दौरान दिया गया अंजाम

WhatCulture की रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ने 2011 के बाद पहली बार WWE के किसी मैच को 5 स्टार रेटिंग दी। रॉयल रंबल पीपीवी के एक दिन पहले हुए NXT टेकओवर: फिलाडेलफिया के मेन इवेंट में चैंपियनशिप के लिए जॉनी गार्गानो और एंड्रेड सिएन अल्मास के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला था। मैल्टजर को उनके रेटिंस सिस्टम के लिए जाना जाता है, वो हर मैच को 0 से 5 तक रेट करते हैं(कुछ मैच को वो 6 रेटिंग पॉइंट भी देते हैं)। हालांकि WWE के ऊपर NJPW को रखने के लिए उनकी आलोचना भी हुई है, लेकिन फिर भी रैसलर्स मैल्टजर द्वारा रेट किए जाने को बहुत बड़ा मानते हैं।


Royal Rumble विजेता शिंस्के नाकामुरा ने फिन बैलर का उड़ाया मज़ाक

2018 के रॉयल रम्बल मैच में फैंस को कई यादगार पल दिखे। फैंस को कई सालों बाद WWE रिंग में रे मिस्टीरियो की वापसी दिखी तो वहीं जापानी रैसलिंग लैजेंड शिंस्के नाकामुरा ने रॉयल रम्बल मैच को जीतकर इतिहास रचा। रॉयल रम्बल 2018 मैच में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले फिन बैलर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की। जिसके कैप्शन में फिन बैलर ने अपने द्वारा रम्बल मैच में बिताए गए समय के बारे में लिखा हुआ था। फिन बैलर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर चुटकी लेते हुए शिंस्के नाकामुरा ने कमेंट में अपने द्वारा बिताए गए समय के बारे में लिखा और क्राउन (ताज) की इमोजी डाली।


WWE की अगली 'ब्रॉक लैसनर' बन सकती हैं रोंडा राउज़ी

WWE रॉयल रम्बल 2018 में रोंडा राउज़ी ने डैब्यू किया और पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया। रोंडा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने WWE के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। रॉयल रम्बल पीपीवी में आने के बाद से रोंडा राउज़ी WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं रही हैं और वो रम्बल पीपीवी के बाद हुए रॉ या स्मैकडाउन पर भी नजर नहीं आईं। उनके रॉ या स्मैकडाउन पर नजर ना आने के बाद उनके फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातें शुरु हो गई है। जाने-माने रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ने रोंडा राउज़ी के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दिलचस्प बातें सामने रखी।


रोंडा राउज़ी के WWE में आने के बाद कॉनर मैक्ग्रेगर ने दिया बड़ा बयान

WWE विमेंस रॉयल रम्बल मैच के बाद रोंडा राउज़ी की एंट्री ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। रोंडा राउज़ी की WWE के साथ जुड़ने की अफवाहें काफी लंबे समय से आ रही थी। अब वो WWE का हिस्सा बन चुकी हैं। रोंडा राउज़ी के WWE साइन करने के बाद दिग्गज UFC फाइटर कॉनर मैक्ग्रेगर ने अपनी प्रतिक्रिया दी।


हरिकेन ने रोमन रेंस और उनके परिवार को लेकर भावुक करने वाला संदेश दिया

WWE रॉयल रम्बल में 21वें नंबर पर एंट्री कर पूर्व WWE सुपरस्टार हरिकेन ने सबको चौंका दिया था। हरिकेन कई सालों के अंतराल के बाद कंपनी में नजर आए थे। WWE ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर रॉयल रम्बल की अनदेखी बैकस्टेज फोटो पोस्ट की। इन एल्बम की एक फोटो में रोमन रेंस और हरिकेन साथ नजर आ रहे हैं।


मुझे समोेआ जो से कोई भी नाराजगी नहीं है: टायसन किड

हाल ही में हुए ट्विटर एक्सचेंज में तीन बार के पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन टायसन किड ने कहा कि उन्हें WWE सुपरस्टार समोआ जो से कोई भी नाराजगी नहीं है। कुछ सालों पहले जो के वजह से किड की गर्दन टूट गई थी और उन्हें इनरिंग एक्शन से रिटायरमेंट लेना पड़ा था। किड ने WWE में डेब्यू 2006 में किया था और उसके बाद 2009 में उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया। किड ने डेविड हार्ट स्मिथ और नटालिया के साथ टीम बनाई और उनकी टीम को हार्ट डाइलैस्टी कहा जाता था। स्मिथ के जाने के बाद टायसन किड नेे सिजेरो के साथ टीम बनाई और दो अलग मौको पर WWE टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।


WWE में बॉबी लैश्ले की वापसी और बॉक लैसनर के साथ स्टोरीलाइन पर अपडेट

Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक बॉबी लैश्ले के साथ WWE की डील साइन हो गई है। वहीं काफी समय से कयास लगाया जा रहा है कि लैश्ले आते ही ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज रैसलर के खिलाफ फिउड में नजर आएंगे। बॉबी लैश्ले ने साल 2004 से 2008 तक WWE में काम किया था। लैश्ले का करियर काफी जबरदस्त था , इस दौरान उन्होंने साल 2006 में यूएस चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया था। लैश्ले के लिए ये जीत काफी बड़ी थी क्योंकि उन्होंने अपने करियर में पहली बार किसी टाइटल को हासिल किया था।


WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस की चोट पर अहम जानकारी

Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के मुताबिक सैथ रॉलिंस बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। सैथ रॉलिंस चोट के बावजूद भी मैच का हिस्सा बन रहे हैं। इससे पहले सैथ रॉलिंस अपने घुटने की चोट से परेशान थे जिसके कारण उन्होंने कई बड़े इवेंट छोड़े थे जबकि चोट के कारण उनका करियर भी खत्म हो सकता था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications