WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 21 दिसंबर, 2018

Enter caption

Ad

WWE न्यूज: सुपरस्टार कर्ट एंगल ने रिटायरमेंट के दिए संकेत

साल 2017 में कर्ट एंगल ने WWE में हॉल ऑफ फेमर के तौर पर वापसी की। वो 2017 के हैडलाइन थे। इसके तुरंत बाद ही उन्हें रॉ का जनरल मैनेजर बना दिया गया। वो इस रोल के लिए काफी फिट थो और उन्होंने टाइम के साथ ये साबित भी कर दिया था। इसके कुछ ही महीनों बाद उन्होंने रैसलिंग करना भी शुरू कर दिया। टीएलसी 2018 तक उन्होंने रिंग में जलवा भी अपना दिखाया।कर्ट एंगल ने अपना अंतिम मैच क्राउन ज्वैल इवेंट में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ लड़ा था। वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ही वो बाहर हो गए थे। इसके बाद टीएलसी में थोड़ी देर के लिए आए और फिर इसके बाद रॉ में भी वो नजर आए। दोनों बार उन्होंने बैरन कॉर्बिन के ऊपर हमला किया था।कर्ट एंगल पर जनरल मैनेजर के पद पर नहीं है। दोनों शो पर अब मैकमैहन फैमिली ने कंट्रोल कर लिया है।इंस्टाग्राम पर कर्ट एंगल ने एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने रिटायरमेंट के संकेत दिए।


WWE न्यूज: साल 2019 में सऊदी अरब में WWE द्वारा आयोजित होंगे दो बड़े इवेंट

साल 2018 में सऊदी अरब में WWE ने बड़े शो किए। द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और क्राउन ज्वैल इवेंट का यहां आयोजन किया गया। हालांकि क्राउन ज्वैल से पहले काफी विवाद वहां हुआ था। जिस कारण एक बार ये कहा जा रहा था कि ये इवेंट नहीं होगा। लेकिन WWE ने हार नहीं मानी और ये शो कराया। इस शो को सफलता भी बहुत मिली। अब एक और अच्छी खबर सामने आई है। WWE ने साल 2019 के लिए दो और शो सैट कर दिए है। ये खबर रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट से सामने आई है। यानि की साल 2019 में भी सऊदी अरब में दो बड़े इवेंट का आयोजन होगा।


WWE न्यूज: Royal Rumble 2019 के लिए एक बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का हुआ एलान

रॉयल रंबल के लिए अभी तक एक ही मैच का एलान हुआ था। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। लेकिन अब एक और मैच का एलान हो चुका है। WWE मेन इवेंट में इस बात का एलान किया गया है कि रॉयल रंबल पीपीवी में असुका औऱ बैकी लिंच का मुकाबला स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा।बैकी लिंच के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। विमेंस डिवीजन में वो टॉप पर रही है। स्मैकडाउन में शानदार करेक्टर उन्होंने निभाया है। टीएलसी तक देखा जाए तो रोस्टर में वो सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार रहीं है। टीएलसी में भी उनका मुकाबला असुका और शार्लेट फ्लेयर के साथ हुआ था। यहां उन्हें अपनी चैंपियनशिप रोंडा राउजी की वजह से गंवानी पड़ी थी। असुका नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनीं।अब ये तय हो गया है कि असुका और बैकी लिंच के बीच रॉयल रंबल में जबरदस्त मैच होगा। ये मैच स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए होगा।


WWE न्यूज: बैकी लिंच ने WWE को लेकर दिया बड़ा बयान

रफ्तार के मामले में WWE की सबसे बेहतरीन रैसलरों में शामिल और पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपिनयन बैकी लिंच को लगता है कि जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए अब तक वो उन्हें नहीं मिला। द मैन के नाम से मशहूर इस रैसलर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं। लिंच ने एज एंड क्रिश्चियन के साथ E&C पॉडकास्ट में इंटरव्यू के दौरान कहा उन्हें ऐसा लगता है कि WWE में अभी तक उन्हें वो सम्मान नहींं मिला जिसकी वो हकदार हैं।बैकी ने इस बारे में कड़ा बयान दिया और कहा," इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि चीजें कितनी बदलती हैं। वो वहीं रहते हैं। मैं चैंपियन हूं लेकिन अभी भी उन पोस्टरों में नहीं हूं जहां मुझे होना चाहिए। ऐसा है कि मैं अभी भी पूरी तरह से कपंनी का चेहरा नहीं हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितनी दिलचस्पी लेती हूं या ले रही हूं। मैं अभी भी उनमें शामिल नहीं हूं। यह मेरे लिए अच्छा ही है क्योंकि यह मुझमे जोश भरता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।"


WWE Tribute to the Troops रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 20 दिसंबर 2018

ट्रिब्यूट टू द ट्रुप्स दुनियाभर में प्रसिद्ध है। ये साल में होने वाला एक प्रोफेशनल रैसलिंग इवेंट है। WWE द्वारा हर साल ये दिसंबर महीने में किया जाता है। जिसमें कई सुपरस्टार्स हिस्सा लेते है। साल 2003 से लगातार इस इवेंट का आयोजन हो रहा है। ये इवेंट यूएस आर्मी के सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए किया जाता है।

इस बार इस इवेंट का 16वां भाग था। इसमें WWE द्वारा कई बड़े मैच रखे गए। मेन इवेंट में भी सबसे खास मैच रखा गया। सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स का मुकाबला डीन एंब्रोज और डेनियल ब्रायन के साथ हुआ था। इस इवेंट कई बड़े सितारे भी पहुंचे थे। WWE के अलावा भी बाहर से कई बड़ी हस्ती यहां नजर आ रही थी। बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने इस बार मिलकर काम किया। मैंडी रोज और सोन्या डेविल को इन दोनों ने हराया। इलायस और फिन बैलर का मुकाबला भी बॉबी लैश्ले और मैकइंटायर के साथ हुआ था। जिसमें इलायस और बॉबी लैश्ले ने बड़ी जीत हासिल हुई।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications