इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद अब रोमन रेंस का फ्यूचर क्या होगा?
फैंस कई महीनों से WWE को ये सलाह दे रहे थे कि शील्ड का रीयूनियन कर देना चाहिए।देर में ही सही लेकिन WWE की क्रिएटिव टीम ने फैंस की बात सुन ली। और शील्ड का रीयूनियन शानदार तरीके से कर दिया। और इस हिसाब से देखा जाए तो इसका सबसे ज्यादा फायदा रोमन रेंस को हुआ है।
गंभीर चोट के बाद इस बड़े इवेंट में दस्तक देंगे यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
कई समय से बताया जा रहा कि ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में गंभीर चोट लग गई थी। हालांकि ये भी अफवाहें है कि लैसनर को चोट को स्किन पर लाया गया है। लैसनर को बैकस्टेज चोट लगी जिसको कंपनी द्वारा फैंस के सामने दिखाया गया। केजसाइड्स के मुताबिक लैसनर की चोट सिर्फ अफवाहें है।
The Ross Report के एडिशन में बतिस्ता ने जिम रॉस के साथ बातचीत करते हुए काफी सारे मुद्दे बाहर निकाले साथ ही अपने पुश के बारे में भी बताया। बतिस्ता ने कहा कि वो रैसलमेनिया 23 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच के बाद WWE से काफी नाराजा थे।
साल 2018 में भी Money In The Bank हो सकता है दोनों ब्रांड का पीपीवी
PWInsider की रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2018 में होने वाली मनी इन द बैंक पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स दस्तक देंगे जिसका मतलब साफ है कि ये पीपीवी दोनों ब्रांड का होगा।
सर्वाइवर सीरीज के बाद SmackDown के लिए अच्छी खबर सामने आई
स्मैकडाउन के लिए पिछले कुछ हफ्तों से अच्छी खबर सामने आ रही हैं। इस हफ्ते एपिसोड के बाद भी स्मैकडाउन के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पिछले हफ्तों के मुकाबले इस हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूवरशिप में काफी बढ़ोत्तरी हुई हैं। हालांकि पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ा ही व्यूवरशिप बढ़ी है लेकिन ये अच्छी बात हैं।
WWE के पूर्व चैंपियन डेनियल ब्रायन ने अपने ड्रीम विरोधी के बारे में बताया
स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन काफी दिलचस्प इंसान हैं। हालांकि वो रिंग से रिटायर हो गए है लेकिन आज भी सभी फैंस को लगता है कि वो जल्द की रिंग में एक्शन कर हुए नजर आएंगे।
SmackDown Live में विमेंस मनी इन द ब्रीफकेस कैश इन ना कराने की बड़ी वजह सामने आई
इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर और नटालिया का विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच था। लेकिन ये मैच पूरा नहीं हो पाया। क्योंकि रूबी रायट, लिव मोर्गन और सराहा लोगन ने मैच में दखलअंदाजी कर दी। इऩ्होंने पहले रिंग के बाहर नटालिया पर हमला किया और फिर रिंग के अंदर शार्लेट फ्लेयर को बुरी तरह मारा।