WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 24 नवंबर, 2018

Enter caption

WWE न्यूज़: SmackDown की विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की चोट और वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया

सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड अप के लिए जब बैकी रॉ के रोस्टर में गई थीं , उसी दौरान रिंग में नाया जैक्स का एक पंच लिंच के नाक के पास लगा जिसके बाद खून निकलना शुरु हुआ। बैकी को चोटिल घोषित किया गया और उन्होंने रोंडा राउजी के मैच में शार्लेट को शामिल किया ।गंभीर चोट से बचाने के लिए WWE को अपने सुपरस्टार्स पर ज्यादा ध्यान देना होगा। बैकी लिंच के साथ साथ एलेक्सा ब्लिस की वापसी पर भी बड़ा सवाल बना हुआ है।रैसलिंग जानकार का कहना है कि दोनों सुपरस्टार्स की हालत एक जैसी हैं और वो दोनों WWE डॉक्टर्स की हरी झंडी का इंतजार कर रही हैं।

बैकी लिंच की वापसी के लिए कोई तारीख एलान नहीं की है। बैकी लिंच और एलेक्सा बस वापसी के लिए इंतजार कर रही हैं। दोनों को देखकर लग रहा है कि उनकी वापसी में समय है।

पूर्व सुपरस्टार नेविल ने WWE को अचानक छोड़कर जाने की असली वजह बताई

मेन रोस्टर में पहले नेविल ने एक फेस की तरह कदम रखा और अपने हाई फ्लाइंग मूव्स से फैंस का दिल जीता। कुछ वक्त बाद नेविल ने हील टर्न लिया और क्रूजरवेट चैंपियनशिप ना सिर्फ जीती बल्कि पूरे डिवीजन पर दबदबा बनाया। नेविल ने लगभग 8 से 9 महीनों तक टाइटल को अपने पास रखा। जिसके बाद उन्हें "किंग्स ऑफ क्रूजरवेट्स" का नाम भी दिया गया। कुछ वक्त बाद एंजो ने नेविल को क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में हरा दिया।इस हार के बाद नेविल बैकस्टेज से जाते हुए देखे गए। नेविल के इस कदम से फैंस अंदाजा लगाने लगे थे कि आखिर ये स्टोरीलाइन का पार्ट है या फिर सही में नेविल चले गए। अब नेविल ने सोशल मीडिया पर हुए सवाल-जवाब पर लगभग एक साल बाद अपने जाने की असली वजह बताई है।


WWE न्यूज़: पूर्व सुपरस्टार क्रिस मास्टर पाकिस्तान में होने वाले रैसलिंग टूर्नामेंट में लड़ेंगे मैच

दुनियाभर में रैसलिंग के फैंस है जबकि वर्ल्ड में रैसलिंग कई जगह होती है। अब WWE का पूर्व सुपरस्टार क्रिस मास्टर पाकिस्तान में होने वाले रैसलिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। दो दिन तक चलने वाला ये टूर्नामेंट दिसंबर में होने वाला है। रिंग ऑफ पाकिस्तान 2k18 ने अपने पहले कामयाब सीजन के बाद दूसरे सीजन का एलान कर दिया है जो अगले महीने होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहले शो 7 दिसंबर को KMC स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स कराची में होगा जबकि दूसरा शो 9 दिसंबर को अल्हमारा कॉमप्लेक्स लाहौर में होगा।


WWE न्यूज़: TLC पीपीवी को लेकर सट्टाबाजार सामने आया

अगले महीने 16 दिसंबर ( भारत में 17 दिसंबर ) को TLC पीपीवी होने वाली है। लगभग इस बड़े पीपीवी का मंच लगभग तैयार है। अभी लगभग 22 दिन बचे हैं लेकिन सट्टाबाजार TLC के लिए सामने आ चुका है। कुछ नतीजे हैरान कर देने वाले हैं जबकि कुछ सही दिख रहे हैं। SkyBet के अनुसार TLC में कुछ उलटफेर हो सकता है, हालांकि अभी तक सिर्फ कुछ मुकाबले बुक किए हैं लेकिन अभी से मुकाबलों पर भाव सामने आ गए हैं। रॉ विमेंस टाइटल मैच में रोंडा राउजी पर -700 जबकि नाया जैक्स पर +400 का भाव लगा है। इससे लग रहा है कि रोंडा की जीत होगी।


WWE न्यूज: अगले हफ्ते होगी ब्रॉन स्ट्रोमैन की सर्जरी,TLC पीपीवी में नहीं आएंगे नजर?

ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। PWInsider.com की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले सोमवार को स्ट्रोमैन अपनी सर्जरी कराएंगे। इसके बाद जो भी होगा लगातार इसका अपडेट आता रहेगा।फैंस चाहेंगे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन जल्द ही सही हो जाएं।


WWE न्यूज: रोमन रेंस को उनके फैंस ने दिया बेहतरीन गिफ्ट

रोमन रेंस अभी के दौर के सबसे फेमस रैसलर हैं। रोमन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीते हुए ज्यादा समय नहीं गुजरा था की रोमन को उनकी पुरानी बीमारी ने दोबारा घेर लिया। रोमन रेंस ने जब मंडे नाइट रॉ में अपनी ल्युकीमिया बीमारी के बारे मे अपने फैंस और दर्शकों को बताया था, तब रोमन के फैंस के साथ साथ उनके विरोधी रैसलर और उन्हें ना चाहने वाले दर्शक भी हैरान हो गए थे। यहां तक की रोमन रेंस के रिंग में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाने वाले रैसलर स्ट्रोमैन भी बहुत ही ज्यादा भावुक हो गए थे। उन्होनें कई बार रोमन रेंस के लिए खुलेआम रिंग में अपना सपोर्ट दिखाया था।


WWE न्यूज: अगले हफ्ते Raw के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच का हुआ एलान

WWE ने इस बात का खुलासा किया है कि ऑथर्स ऑफ पेन अपना टैग टीम चैंपियनशिप टाइटल अगले हफ्ते रॉ में चैड गेबल और बॉबी रूड के खिलाफ डिफेंड करेगी। ऑथर्स ऑफ पेन के लिए ये बड़ा चैलेंज होगा। पहली बार वो अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। सैथ रॉलिंस को हराकर रॉ में दोनों ने ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी। सैथ रॉलिंस अकेले पड़ गए थे। क्योंकि डीन एंब्रोज ने उन्हें धोखा दे दिया था। इसके बाद ये मौका अकम और रेजर को मिला था। दोनों नए टैग टीम चैंपियन बन गए। हालांकि इसके बाद इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। दोनों को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन वो चैंपियनशिप मैच नहीं थे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now