यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने तोड़ा WWE इतिहास का 20 साल पुराना रिकॉर्ड
यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने एक और कीर्तिमान बनाया है। लैसनर ने कंपनी के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर अपना नाम दर्ज कर लिया है। ब्रॉक लैसनर ने साल 2017 में हुई रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल टाइटल जीता था। इस जीत के बाद कोई भी सुपरस्टार लैसनर को हरा नहीं पाया। अब लैसनर ने 449 दिनों तक इस खिताब को अपने पास रखा है जो कोई भी सुपरस्टार्स अब WWE के इतिहास में नहीं कर पाया है। लैसनर ने दिग्गज रैसलर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
ब्रॉक लैसनर को लेकर रिंग के बाहर भिड़े रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले, पॉल हेमन को भी दी धमकी
WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और WWE के मेन रोस्टर के सुपरस्टार्स पर निशाना साधा। सबसे ज्यादा उन्होंने बॉबी लैश्ले पर बातों की तीर चलाएं क्योंकि लैश्ले बार बार लैसनर से लड़ने की ख्वाहिश रख रहे है। इसके अलवा हेमन ने रोमन रेंस को भी आड़े हाथों लिया।
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के मैच के दौरान टूटी रिंग की रस्सी
WWE की रिंग में कुछ ना कुछ अजीब होता रहता है जिससे फैंस को अच्छा रोमांच देखने को मिलता है। इस बार फैंस को आनाहिम में हुए लाइव इवेंट के दौरान कुछ जबरदस्त पल देखने को मिला । रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हो रहा था , इस दौरान रिंग की टॉप रोप टूट गई लेकिन मैच चलता रहा। दरअसल, पिछले हफ्ते की रॉ में डॉल्फ जिगलर ने सैथ रॉलिंस को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल का खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद से दोनों की स्टोरीलाइन शुरु हो गई थी।
WWE के पूर्व चैंपियन बतिस्ता ने अपनी वापसी को लेकर ट्रिपल एच से बातचीत के बारे में बताया
एक बार फिर से रैसलिंग फैंस बतिस्ता को WWE में देखना चाहते हैं, वहीं अब बतिस्ता भी अपनी वापसी को लेकर खुलकर बातें कर रहे हैं। हालांकि बतिस्ता की वापसी होती है या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। PW Insider की रिपोर्ट्स के मुताबिक बतिस्ता जल्द WWE में नहीं आने वाले हैं जबकि WWE भी उन्हें साइन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।
WWE को छोड़कर NJPW में जाएंगे शिंस्के नाकामुरा?
Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टजर के मुताबिक WWE के साथ अगले साल अपनी डील खत्म होने के बाद शिंस्के नाकामुरा NJPW में वापस जा सकते हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि नाकामुरा का अपने पुराने प्लेटफार्म NJPW में जाना अभी भी वास्तविक संभावना लग रही है।
19 साल बाद खतरनाक रैसलर करना चाहता है WWE में वापसी, कर्ट एंगल से लड़ना चाहता है मैच
कैन शैमरॉक मिक्स्ड मार्शल आर्ट की दुनिया में एक जाना माना नाम है। अक्सर लोग भूल जाते हैं कि वह एटीट्यूट एरा के दौरान WWE का हिस्सा थे। रैसलिंग इंक के साथ एक इंटरव्यू में शैमरॉक में खुलासा किया कि वह काफी लंबे समय से कर्ट एंगल के साथ एक मैच के ऊपर विचार कर रहे हैं। यह इस बात पर आधारित है कि दोनों रैसलर्स के पास एक ही फिनिशिंग मूव है।
WWE Live Event रिजल्ट्स, सॉल्ट लेक, 23 जून 2018: रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जीते
WWE का लाइव इवेंट सॉल्ट लेक में हुआ। ये काफी जबरदस्त शो साबित हुआ क्योंकि इसमें रेड ब्रांड के सभी सुपरस्टार्स मौजूद थे। कुल 8 मुकाबले इस इवेंट में देखने को मिले। जबकि मनी इन द बैंक विजेता ब्रॉन स्ट्रोमैन का कहर जारी रहा। विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का मैच हुआ जबकि "शील्ड" भाई रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने एक जबरदस्त मुकाबले में दो बड़े सुपरस्टार्स को धूल चटाई।