WWE राउंडअप: लैसनर पर हुआ बाप-बेटे का अटैक, रोमन रेंस ने धोखा खाकर भी टीम को दिलाई जबरदस्त जीत

ब्रॉक लैसनर को पाइप से मारते हुए रे मिस्टीरियो
ब्रॉक लैसनर को पाइप से मारते हुए रे मिस्टीरियो

Survivor Series में बाप-बेटे मिलकर भी ब्रॉक लैसनर को हरा नहीं पाए

Ad

सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो का मैच किसी हाई वोल्टेज ड्रामा से कम नहीं था। चैंपियनशिप के लिए ये एक नो होल्ड बार्ड मुकाबला था। पहले मिस्टीरियो की हालत बुरी हुई लेकिन थोड़ी देर बाद ब्रॉक लैसनर को बाप-बटे दोनों ने मारा , लगा ऐसा कि फैंस को नया चैंपियन मिल गया है लेकिन लैसनर ने पलटवार किया।


Survivor Series 2019 में NXT विमेंस टीम ने रॉ और स्मैकडाउन को हराकर अपनी बादशाहत कायम की

इस बार सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ, स्मैकडाउन और NXT ने हिस्सा लिया। फैंस इसे लेकर काफी उत्सुक हुए। सर्वाइवर सीरीज का पहला मैच विमेंस टीम रॉ vs विमेंस टीम स्मैकडाउन vs विमेंस टीम NXT के बीच हुआ। रॉ की तरह से शार्लेट फ्लेयर, नटालिया, सराह लोगन, असुका और कैरी सेन थी। स्मैकडाउन की तरफ से निकी क्रॉस, डाना ब्रूक, लेसी इवांस, कार्मेला और साशा बैंक्स थी। वहीं NXT की तरफ से रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, टोनी, कैंडिस और सिराई ने हिस्सा लिया। ये मैच काफी शानदार हुआ।


Survivor Series में रोमन रेंस का धमाल, टीम स्मैकडाउन को दिलाई शानदार जीत

मैच की शुरूआत ही काफी धमाकेदार हुआ। एक के बाद एक सुपरस्टार्स इसमें एलिमिनेट होते गए। रैंडी ऑर्टन ने तीन सुपरस्टार्स को आरकेओ दिया। मैच के अंत में कीथ ली ने सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट कर सभी को चौंका दिया। कीथ ली और रोमन रेंस अंत में रिंग में बचे हुए थे। ली ये मैच जीतने ही वाले थे कि रोमन रेंस ने स्पीयर मारकर ली को एलिमिनेट कर दिया। इसी के साथ स्मैकडाउन टीम ने इस मैच में जीत हासिल कर ली।


Survivor Series में तीनों ब्रांड का क्या रहा फाइनल स्कोर और कहां-कहां बाजी मारी?

इंटर ब्रांड मुकाबलों ने फैंस को अच्छा एक्शन दिया लेकिन स्कोर कार्ड ने सभी को चौंका दिया। स्कोर कार्ड का अनुमान पहले कुछ और लगाया जा रहा था लेकिन जैसे-जैसे पीपीवी का अंत करीब आया तस्वीर बदलती हुई दिखाई दी।


WWE Survivor Series 2019: रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 24 नवंबर, 2019

सर्वाइवर सीरीज में पहली बार रॉ, स्मैकडाउन के साथ NXT ब्रांड भी शामिल था। शो में टीम NXT 4-2-1 से (NXT-स्मैकडाउन-रॉ) से आगे रही। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने रे मिस्टीरियो ने को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन की, साथ ही उम्मीद के मुताबिक द फीन्ड ने भी डेनियल ब्रायन को हराकर यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया।


Survivor Series में जीत के बाद रोमन रेंस ने की अपनी टीम की तारीफ, किंग कॉर्बिन को दी गाली

सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस टीम स्मैकडाउन के कप्तान थे और एक लीडर के तौर पर उन्होंने अपने ब्रांड की इज्जत बनाए रखी। मुकाबले के दौरान NXT और रॉ की टीम ब्लू ब्रांड पर हावी दिखी जबकि रोमन रेंस की टीम के मेंबर किंग कॉर्बिन ने तो पीठ में छुरा घोंपने जैसा काम किया।


WWE Survivor Series में हुए एलिमिनेशन मैच में किसने किसको किया एलिमिनेट?

सर्वाइवर सीरीज में हुए मेन एलिमिनेश टैग मैच में रोमन रेंस की कप्तानी वाली स्मैकडाउन ने जीत दर्ज की। इस कामयाबी के बाद रेंस ने अपनी टीम की तारीफ भी की। इस जबरदस्त मैच में कोई ना कोई सुपरस्टार मौका देखकर अपने विरोधी को पिन कर रहा था।


शार्लेट फ्लेयर को लेकर असुका ने दिया बड़ा बयान

सर्वाइवर सीरीज़ में इस बार NXT सुपरस्टार्स ने भी हिस्सा लिया। शो की शुरूआत विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच से हुई। जिसमें रॉ, स्मैकडाउऩ और NXT तीनों ब्रांड के सुपरस्टार्स मौजूद थे। ये मैच काफी अच्छा रहा। और इस मैच में NXT की टीम ने जीत हासिल की।


WWE Raw प्रीव्यू: Survivor Series में हारने-जीतने वाले रेसलर्स और WWE चैंपियन लैसनर का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा?

सर्वाइवर सीरीज अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। इस शो के दौरान जैसा प्रदर्शन कंपनी के रेसलर्स ने किया, वो सभी के लिए एक अच्छा अनुभव था। इसकी वजह से NXT को काफी अच्छा पुश मिला और रॉ तथा स्मैकडाउन के रेसलर्स को अपना हुनर दिखाने का मौका भी मिला।


WWE Survivor Series 2019: शो में बने आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर

WWE सर्वाइवर सीरीज का अंत हो चुका है। पहली बार सर्वाइवर सीरीज़ में शामिल NXT ने रॉ और स्मैकडाउन को पटखनी दी। बिल्डअप में जैसा प्रदर्शन NXT का था, वैसा ही प्रदर्शन उन्होंने शो के दौरान किया।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications