WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 26 जुलाई, 2019

Ankit
WWE राउंड अप
WWE राउंड अप

WWE न्यूज़: रोमन रेंस के भाई को पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

Ad

कुछ समय पहले TMZ.com ने बताया था कि जिमी उसो (जोनाथन फाटू) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें फ्लोरिडा के इसकंबिया काउंटी से DUI चार्जेज की वजह से ले जाया गया था। DUI चार्ज का अर्थ होता है ड्राइव अंडर इंफ्लूएंस यानी कि नशे की हालत में गाड़ी चलाना।

WWE न्यूज़: SummerSlam में पूर्व WWE चैंपियन के खिलाफ रिंग में उतर सकते हैं गोल्डबर्ग

डब्लू डब्लू ई (WWE) हॉल ऑफ़ फेमर गोल्डबर्ग, फैंस की सोच से पहले रिंग में वापसी कर सकते हैं। गोल्डबर्ग आखिरी बार सऊदी अरब में हुए सुपर शोडाउन इवेंट में लड़ते हुए नजर आए थे। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के अनुसार, WWE का प्लान है कि गोल्डबर्ग समरस्लैम में वापसी करके डॉल्फ़ जिगलर के खिलाफ मैच लड़े।

AEW न्यूज़: सीएम पंक ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 1 महीने पहले मिला था रेसलिंग के लिए ऑफर

सीएम पंक चाहे 5 साल पहले ही रेसलिंग छोड़ चुके हों, मगर उनके फैंस यह मानने को बिलकुल भी तैयार नहीं हैं कि पंक कभी भी रिंग में वापस नहीं आएंगे। हाल ही में ESPN को दिए इंटरव्यू में उनसे स्टारकास्ट और AEW ऑल आउट के बारे में सवाल पूछा गया, जहाँ पंक ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले ही रिंग में वापसी का ऑफर मिला था।

दिग्गज ने Raw रीयूनियन के लिए WWE का ऑफर ठुकराने की वजह बताई

ऑल एलीट रैसलिंग के अनाउंसर और WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान रॉस ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने रॉ रीयूनियन के लिए विंस मैकमैहन के निमंत्रण को स्वीकार क्यों नहीं किया था।

WWE से निकाले गए सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ेंगे जॉन मोक्सली

ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) स्टार जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज़) एक इंडी इवेंट में पूर्व WWE सुपरस्टार बिग कैस का सामना करने वाले हैं। यह मैच नार्थ ईस्ट रेसलिंग के 'रेसलिंग अंडर स्टार्स' इवेंट में 17 अगस्त को होने जा रहा है।

WWE न्यूज़: पॉल हेमन और एरिक बिशफ को जिम्मेदारियां देने पर विंस मैकमैहन ने किया खुलासा

हाल ही में डब्लू डब्लू ई(WWE) के मालिक विंस मैकमेहन ने बताया कि किस वजह से उन्होंने पॉल हेमन और एरिक बिशफ को रॉ और स्मैकडाउन लाइव का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया। विंस मैकमेहन ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में यह दोनों नए डायरेक्टर किसी भी बड़ी स्टोरीलाइन और काबिल रेसलर को अच्छे से संभाल सकते हैं।

WWE न्यूज़: SmackDown के Fox नेटवर्क के पहले एपिसोड में नज़र आ सकते हैं दिग्गज द रॉक

रेसलिंग ऑब्जर्वर द्वारा जारी किए गए एक न्यूज़लेटर के अनुसार, डब्लू डब्लू ई (WWE) प्रशासन चाहता है कि FOX पर होने वाले स्मैकडाउन लाइव इवेंट के डेब्यू पर द रॉक की एंट्री हो। हालांकि अभी तक रॉक ने खुद शो पर आने को लेकर कोई आधिकारी पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस मुद्दे पर बातचीत जारी है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications