WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 27 सितंबर, 2019

Enter caption

ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच से पहले WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने बोली बड़ी बात

Ad

कोफी ने लिखा है कि उन्हें मजा आता है कि जब वो फैंस और लोगों को गलत साबित करते हैं। कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं है। अगले फ्राइडे उनके पास मौका है कि वो काफी लोगों को अपना दम दिखा सके।

कोफी किंग्सटन अब अपने मुकाबल के लिए पूरी तरह से तैयार है। तभी वो मैच को लेकर अपन प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैसनर और कोफी का ये दूसरी मैच है। इससे पहले 4 जुलाई 2015 को लैसनर ने कोफी को हराया था। ये मैच जापान के इवेंट में हुआ था जिसे WWE नेटवर्क पर दिखाया गया था।


AEW चैंपियन क्रिस जैरिको ने WWE के रेसलर पर साधा निशाना, बताया सबसे घटिया नाम

जैरिको ने ट्वीट करके वॉल्टर के नाम को सबसे घटिया रेसलिंग नाम कहा है। वॉल्टर का पूरा नाम वॉल्टर हान है। वॉल्टर WWE के लिए नवंबर 2018 से काम कर रहे हैं और उन्होंने अपना पहला मैच जनवरी 2019 में NXT UK टेकओवर में लड़ा था। उस मैच में इन्होंने उस समय के यूनाइटेड किंगडम चैंपियन पीट डन का सामना किया था। तीन महीने बाद इस 32 वर्षीय सुपरस्टार ने डन को हराकर उनकी चैंपियनशिप जीत ली। वॉल्टर ने डन को NXT टेकओवर न्यू यॉर्क में हराया था। इस मैच को साल 2019 का सबसे बढ़िया टेकओवर मैच कहा जाता है।


WWE ने सभी शो की कमेंट्री टीमें बदली, लैजेंड की होगी वापसी

WWE ने कमेंट्री टीम में हुए बदलाव को एलान करते हुए कहा है कि हॉल ऑफ़ फेमर जैरी लॉलर एक बार फिर से रॉ में वापसी करेंगे। इसके अलावा माइकल कोल और रैने यंग, कोरी ग्रेव्स अब रॉ की जगह स्मैकडाउन में नजर आएंगे। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से कमेंट्री टीम में बदलाव की रिपोर्ट्स आ रही थी, जिसके बाद अब कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।


जॉन सीना और द मिज जैसे सुपरस्टार्स के साथ लड़ चुके पूर्व चैंपियन की 8 साल बाद होगी WWE वापसी

डब्लू डब्लू ई (WWE) एक तरफ स्मैकडाउन शो फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रीमियर की तैयारी कर रहा है। वहीं अब कंपनी में एक बड़े सुपरस्टार की वापसी हो रही है। हाल में ही PWInsider.com ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि कंपनी ने एक बार फिर से पूर्व WWE इंटरकांटिनेंटल और टैग टीम चैंपियन जॉन मॉरिसन को साइन किया है और वो जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाले हैं।


साशा बैंक्स ने सैथ रॉलिंस के ट्वीट की नकल की, 'द आर्किटेक्ट' ने बैंक्स की बेइज्जती कर दिया करारा जवाब

साशा बैंक्स के एक ट्वीट के जवाब में सैथ रॉलिंस का बयान फैंस को हैरान कर गया है। दरअसल, साशा बैंक्स ने आने वाले रॉ के एपिसोड में विमेंस टैग टीम चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के साथ होने वाले अपने मैच को लेकर एक ट्वीट किया था, जो कि सैथ रॉलिंस के ट्वीट की नकल था।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications