Rumble मैच में टाइटस ओ नील के साथ ऐसी घटना हुई, जिसे देखकर आप हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे
टाइटस ओ नील ने रम्बल मैच में 39वें नंबर पर एंट्री की। जब वो भागते हुए रैम्प से रिंग की तरफ आ रहे थे कि फ्लोर पर लगी मैट की वजह से वो गिर गए और सीधे रिंग के नीचे जा घुसे। भागकर आने की वजह से टाइटस पूरी तरह से रिंग के नीचे जा गिरे। कमेंट्री कर रहे कोरी ग्रेव्स और माइकल कोल तो उसके बाद अपनी हंसी ही नहीं रोक पाए। WWE ने रम्बल मैच के दौरान कई बार रिप्ले में दिखाया कि टाइटस के साथ कैसे ये हादसा हुआ।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस का रिकॉर्ड तोड़ा
द मॉन्स्टर अमंग मैन ने रॉयल रम्बल मैच में 41वें स्थान पर एंट्री करते हुए रिंग से 13 WWE सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। वो रॉयल रम्बल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। पहले एक मैच में सबसे ज्यादा 12 एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम था, जोकि उन्होंने 2014 में बनाया था।Greatest Royal Rumble मैच में सरप्राइज़ एंट्री करने वाले सभी सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट
आइए नजर डालते हैं कि ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में किन-किन सुपरस्टार्स ने सरप्राइज़ एंट्री की:
हिरोकी सुमी: जापानी सूमो पहलवान मैच में 7वें नंबर पर आए और 1 मिनट से भी कम समय में उन्हें मार्क हैनरी ने एलिमिनेट किया। हॉर्न्सवोगल: पूर्व WWE सुपरस्टार हॉर्न्सवोगल ने मैच में 12वें नंबर पर आकर 1 मिनट का समय बिताया। वो टोनी नीस के हाथों एलिमिनेट हुए। टकर नाइट: NXT डिवीजन के इस सुपरस्टार ने 24वें नंबर पर एंट्री करते हुए 10 मिनट का समय बिताया। बिग ई ने उन्हें मैच से बाहर किया। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग: NXT टैग टीम चैंपियन रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग 34वें स्थान पर आए। उन्होंने रायनो को एलिमिनेट किया और बैरन कॉर्बिन के हाथों बाहर हुए। बाबाटुंडे: 37वें नंबर पर सुपरस्टार बाबाटुंडे आए। करीब 6 मिनट बिता चुके टुंडे को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिंग के बाहर फेंका। डैन मैथा: इस NXT सुपरस्टार ने 40वें नंबर पर आकर रिंग में 2 मिनट बिताए। उन्हें स्ट्रोमैन ने बाहर किया।Greatest Royal Rumble में हुए इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच के दौरान फिन बैलर को चोट लगी
Greatest Royal Rumble में हुए इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच के दौरान फिन बैलर उस समय चोटिल हो गए, जब एक मूव गलत हो गया और ये चैंपियनशिप मैच के आखिरी लम्हों में हुआ।WWE Greatest Royal Rumble में बने बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर
आइए जानते हैं कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में कौन से बड़े कारनामे हुए:
-डेनियल ब्रायन ने सबसे ज्यादा समय (1 घंटा 16 मिनट) तक रॉयल रंबल मैच में टिकने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने रे मिस्टिरियो का रिकॉर्ड (1 घंटा 2 मिनट)तोड़ा। -2014 के बाद द ग्रेट खली का WWE में हुआ पहला मैच। -गोल्डस्ट सबसे ज्यादा(13) बार रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सबसे ज्यादा 13 एलिनिमेशन का रिकॉर्ड बनाया -2015 के बाद पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टील केज के अंदर डिफेंड हुई। -ब्रॉन लैसनर सबसे ज्यादा समय तक WWE चैंपियन रहने की लिस्ट में 7वें नंबर पर आए। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 390 दिन हो गए। -लैसनर ने स्टील केज में ना हारने का रिकॉर्ड कायम रखा। -2016 में ड्राफ्ट के बाद लगातार पांच पीपीवी का हिस्सा बनने वाले जॉन सीना दूसरे सुपरस्टार बने। पहले नंबर पर एजे स्टाइल्स हेैंं। -WWE के इतिहास में 22वीं बार आईसी चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच हुआ। -समरस्लैम 2017 के बाद जॉन सीना की पीपीवी में पहली जीत ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ट्रिपल एच के खिलाफ हुई। -कर्ट एंगल का ये चौथा रॉयल रंबल मैच था। इससे पहले वो अंतिम बार साल 2005 में आए थे। -रोमन रेंस को छठी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिला और हर बार उन्हें हार मिली। -पहली बार कास्केट मैच साल 1992 में हुआ था। साल 2015 में डेनियल ब्रायन और केन के बीच अंतिम बार कास्केट मैच हुआ था। और अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में अंडरटेकर और रूसेव के बीच हुआ।रोमन रेंस का रिकॉर्ड तोड़ने और रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्या कहा?
रोमन रेंस का रिकॉर्ड तोड़ने और रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा कि,"मेरे पास इस जीत की खुशी जाहिर करने के लिए कोई शब्द नहीं बचा है। मैं अपनी फैमिली, दोस्त और फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं।इस सफर में इन लोगों ने मेरा काफी साथ दिया है।लेकिन अभी तो मैंने बस शुरूआत की है, अभी बहुत कुछ बांकी है।"ब्रॉक लैसनर से हार के बाद रोमन रेंस का समोआ जो ने बनाया मजाक
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। इसके बाद समोआ जो ने रोमन रेंस का मजाक उड़ाया। उन्होंने ट्वीट कर निराशा जाहिर की। और कहा कि सभी को रोमन रेंस ने निराश कर दिया।डेनियल ब्रायन ने Greatest Royal Rumble मैच हारने की वजह बताई
डेनियल ब्रायन ने कहा कि,"मैं ये मैच नहीं हारा क्योंकि मैं थक चुका था । मैं ये मैच हारा क्योंकि मैं नहीं कर पाया। आज मैं स्ट्रोमैन को रिंग के बाहर नहीं फेंक पाया। कोई ऐसा नहीं कर पाया।"You’ve disappointed me, Roman. You’ve disappointed us all. #WWEBacklash pic.twitter.com/R92X67EyUQ
— Samoa Joe (@SamoaJoe) April 27, 2018