WWE NXT के सुपरस्टार लार्स सुलिवन का जबड़ा टूटा
WWE में मैच काफी खतरनाक होते हैं। कई फैंस मानते कि ये सभी मैच नकली होते हैं लेकिन इस मैच में कई सुपरस्टार्स को गंभीर चोट आती है जिसके कारण उनके करियर भी खत्म हो जाते हैं। कुछ सुपरस्टार्स अपनी चोट से ठीक होकर वापसी करते है लेकिन कुछ का करियर खत्म हो जाता है। स्टीव ऑस्टिन, एज, स्टिंग जैसे दिग्गजों को चोट के कारण रैसलिंग रिंग को अलिवदा कहना पड़ा था, हाल ही में डेनियल ब्रायन ने गंभीर चोट के बाद लगभग 2 साल बाद वापसी की है। हालांकि NXT TakeOver में सुपरस्टार लार्स सुलिवन का मैच के दौरान जबड़ा टूट गया।
Extreme Rules में रोमन रेंस के मैच को रद्द करने की बड़ी वजह सामने आई
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए पहले कर्ट एंगल ने एलान किया था कि मल्टी मैन मैच होगा जिसमें लैश्ले और रोमन रेंस हिस्सा होंगे। हालांकि इस हफ्ते की रॉ में कर्ट एंगल ने इस मैच को रद्द किया और इसकी वजह को लैसनर बताया। अब रोमन रेंस के इस बड़े मैच को रद्द करने की बड़ी वजह सामने आई। आपको बता दे कि इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को समरस्लैम में लैसनर के खिलाफ मैच मिलने वाला था।
केन की धमाकेदार वापसी के बाद भी हुआ SmackDown को 2018 का बड़ा नुकसान
स हफ्ते स्मैकडाउन में बिग रेड मशीन केन की धमाकेदार वापसी हुई। केन की वापसी के बाद फैंस ने उन्हें शानदार रिएक्शन दिया। केन ने अपने पुराने साथी डेनियल ब्रायन को पुराने दुश्मन एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर से बचाया। केन आने के बाद टीम हैल नो फिर से बना गई जबकि स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने ब्लजिन ब्रदर्स और केन-ब्रायन का मैच एक्सट्रीम रूल्स में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए तय किया।
"ट्रिपल एच ने WWE में हमें चैंपियन नहीं बनने दिया"
WWE के पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन और इस साल रिलीज हुए एंजो अमोरे ने हाल ही में द स्टीव ऑस्टिन शो में दस्तक दी। इस दौरान एंजो ने बताया कि उन्हें और बिग कैस को क्यों नहीं कभी WWE में टैग टीम चैंपियंस बनने दिया। इसी बीच उन्होंने ट्रिपल एच पर निशाना भी साधा।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले WWE के ऐतिहासिक शो की टिकटों की कीमत सामने आई
WWE यह ऐलान कर चुकी हैं कि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपना ऑस्ट्रेलियन सुपर-शो-डाउन इवेंट आयोजित करने वाली हैं लेकिन हाल ही में यह घोषणा की गई कि फैन्स को रिंगसाइड से इस भव्य शो का लुत्फ उठाने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी।
WWE Extreme Rules पीपीवी का अभी तक का मैच कार्ड
इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव के बाद, तीन टाइटल्स मुकाबले आने वाले एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू के लिए तय किए जा चुके हैं। WWE ने हाल ही में मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू कराया था जो कि काफी सफल भी हुआ। इसमें हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन मिस्टर मनी इन द बैंक बनते हुए दिखे और एलेक्सा ब्लिस मिस मनी इन द बैंक।
WWE चाहता था कि मैं क्रूजरवेट चैंपियनशिप को गंवा दूं: एंजो अमोरे
एन्जो अमोरे ने WWE से रिलीज़ किए जाने के बाद से एक रैप सांग रिलीज़ किया है, और अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो जल्द ही इंडिपेंडेंट सर्किट में बिग कैस के साथ एक टैग टीम के रूप में काम कर सकते हैं। कई प्रोमोटर्स उन्हें ये मौका देना चाहते हैं।
WWE के पूर्व चैंपियन रे मिस्टीरियो की होगा वापसी?
रे मिस्टीरियो की WWE में एक छोटे से तरीके वापसी हो गई है, उन्हें WWE 2K19 गेम का हिस्सा बनाने के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। रैसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर के हालिया संस्करण में F4WONLINE के डेव मेल्टजर ने रे मिस्टीरियो के कॉन्ट्रैक्ट स्टेटस को लेकर WWE से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मिस्टीरियो को अभी कॉन्ट्रैक्ट साईन करना बाकी है, लेकिन जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।