WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 3 जून, 2018

सीएम पंक के केस की वजह से WWE के रैफरियों का बड़ा राज़ खुला

इस हफ्ते से WWE के डॉक्टर क्रिस एमान और सीएम पंक के बीच चल रहे मानहानि केस की सुनवाई शुरु हुई है। सुनवाई शुरु होने के बाद कई सारी रोचक जानकारियां दुनिया के सामने आ रही है। इस केस में सुनवाई के दौरान WWE के रैफरियों को भी गवाही और पूछताछ के लिए बुलाया। रैफरी को बुलाने के कारण उनके WWE में काम करने के लिए तरीके की बात सामने आई। WWE के टाइमकीपर मार्क यीटन और रैफरी जॉन कोन को बुलाया गया था। GiveMeSport की रिपोर्ट के मुताबिक मार्क यीटन ने बताया कि लोगों को बहुत बड़ा भ्रम है कि WWE के सभी रैफरी मैच के दौरान माइक्रोफोन पहनकर रखते हैं जबकि सच्चाई ये है कि सिर्फ WWE के रैफरी फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में ही माइक्रोफोन पहनकर रखते हैं। फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में रैसलर कहीं भी जाकर अपने विरोधी को पिनफॉल के जरिए हरा सकते हैं।


"मैं जॉन सीना के खिलाफ कहीं भी मैच लड़ने के लिए तैयार"

जॉन सीना ने हाल ही में WWE NXT के सुपरस्टार्स की काफी तारीफ की थी। एक इंटरव्यू के दौरान सीना ने कहा था कि वो वैल्वेटीन ड्रीम के खिलाफ मैच लड़ना पसंद करेंगे क्योंकि ड्रीम का कुछ खास बात है। जॉन सीना द्वारा की गई तारीफ और मैच लड़ने की बात को लेकर अब वैल्वेटीन ड्रीम ने ट्विटर के जरिए बात कही कि वो सीना से मैच लड़ने के लिए तैयार हैं। वैल्वेटीन ड्रीम ने लिखा, "जब भी सीना चाहें, मैच लड़ने के लिए तैयार हूं। ड्रीम यहीं पर है।"


SmackDown के फॉक्स नेटवर्क में जाने से WWE सुपरस्टार्स के शेड्यूल में होगा बदलाव

पीडब्लयू इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक स्मैकडाउन लाइव के 2019 के आखिर में फॉक्स नेटवर्क पर जाने की उम्मीद है जिसके बाद WWE सुपरस्टार्स के वर्कडेज में बदलाव आने की संभावना है। स्मैकडाउन लाइव अगर फॉक्स नेटवर्क में जाता है तो WWE इसके लिए हाउस शो में भी कटौती कर सकता है। हालांकि इसके बारे में अभी ज्यादा चर्चा नहीं हुई है।


कर्ट एंगल ने एडी गुरेरो को बताया स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा सुपरस्टार

कर्ट एंगल ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी और एडी गुरेरो की फोटो शेयर करते हुए एडी के बारे में अपनी राय जाहिर की। पूर्व ओलंपिक चैंपियन ने लिखा, "एंडी vs एंगल, अब तक की सबसे शानदार दुश्मनियों में से एक है। एडी गुरेरो एक कम्पलीट पैकेज थे। वो अपने आपसे नफरत, प्यार करने के अलावा हंसाने और रुलाने पर मजबूर कर सकते थे। एडी काफी ज्यादा भावुक इंसान थे और WWE यूनिवर्स इस बात के बारे में जानती है। मेरे हिसाब से एडी गुरेरो सबसे बड़े स्पोर्ट्स एंटरटेनर थे। #itstrue#RIPEddie #fanart


वीडियो: ठीक 4 साल पहले सैथ रॉलिंस ने अपने 'भाइयों' पर अटैक कर तोड़ी थी शील्ड

उसी रात रॉ में एक दूसरे सैगमेंट के लिए शील्ड रिंग में मौजूद थे। हाथों में हथौड़ा लेकर ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन के साथ आए। द गेम ने कहा कि उनका प्लान-ए पेबैक में काम नहीं किया लेकिन उनके पास प्लान-बी तैयार है। रिंग में डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस थोड़े से आगे बढ़े ही थे कि चेयर लेकर खड़े सैथ ने पहले रोमन और फिर डीन पर चेयर से अटैक किया। अपने भाइयों की पिटाई करने के बाद सैथ रॉलिंस रिंग के बाहर गए और चेयर रैंडी ऑर्टन को दे दी। रैंडी ऑर्टन ने रिंग में आकर डीन और रोमन को चेयर से मारा।


WWE ने एक सुपरस्टार को कंपनी से निकाला

रैसलमेनिया के बाद WWE का नया सीज़न शुरु होता है। कंपनी इसके बाद अपने खर्चों में कटौती करने और पूरे साल को लेकर प्लान बनाती है। खर्चों में कटौती करने के लिए WWE ऐसे सुपरस्टार्स को निकालती है, जिनसे कंपनी को कोई फायदा नहीं हो रहा या फिर उन सुपरस्टार में ज्यादा सुधार नहीं देखा जा रहा। WWE ने NXT विमेंस सुपरस्टार जेडा को कंपनी से रिलीज़ कर दिया है। Squared Circle Sirens ने सबसे पहले जानकारी दी थी कि WWE ने जेडा को कंपनी के डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ कर दिया है। जेडा ने NXT के लिए काफी सारे मैचों में शिरकत भी की थी। उनका NXT डेब्यू पिछले साल मई महीने में हुआ था। इसके अलावा उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए हुई बैटल रॉयल में भी हिस्सा लिया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications