WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 6 जुलाई, 2019

Enter caption

'शील्ड' के मेंबर्स को पिन करके सिंगल्स मैच में हरा चुका है ये रेसलर

Ad

सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस ने मिलकर शील्ड नाम का एक ग्रुप बनाया था। जिसने काफी समय तक डब्लू डब्लू ई (WWE) में राज किया। हालांकि अब जहां सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस सिंगल्स में नजर आ रहे हैं। वहीं डीन एम्ब्रोज WWE को छोड़कर AEW में चले गये हैं।


WWE न्यूज़: Raw में होने वाले बड़े मैच के लिए रोमन रेंस के पार्टनर का चुनाव करेंगे शेन मैकमैहन

पिछले हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ और स्मैकडाउन लाइव में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर ने सबके सामने कहा कि वो द अंडरटेकर से नहीं डरते। हालांकि रॉ में जिस अंदाज से द डैडमैन ने एंट्री की और दोनों के सामने प्रोमो दिया उससे ये बात तो तय है कि द अंडरटेकर का दोनों के अंदर खौफ है।


WWE न्यूज़: रोमन रेंस के पिछले हफ्ते Raw और SmackDown में ना आने का बड़ा कारण सामने आया

रोमन रेंस WWE के टॉप स्टार हैं और वह वाइल्ड कार्ड रूल के आने के बाद से ही रॉ और स्मैकडाउन पर काम कर रहे हैं। हालांकि, पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने किसी भी शो में हिस्सा नहीं लिया, जो एक चौंकाने वाली चीज़ थी।रोमन रेंस की शेन मैकमैहन और मैकइंटायर के साथ जबरदस्त फ़्यूड चल रही है और एक्सट्रीम रूल्स से पहले इसके बिल्ड-अप के लिए WWE को उन्हें जरूर बुलाना था। फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर रोमन रेंस के दोनों शो पर ना आने के बारे में काफी बातें की। फाइटफूल की रिपोर्ट के अनुसार, रोमन रेंस जापान में हुए टूर के बाद सीधा अपने घर चले गए थे। WWE ने कुछ समय पहले जापान और सिंगापुर में बड़े लाइव इवेंट किये थे जिसमें एजे स्टाइल्स, रोमन रेंस और ट्रिपल एच जैसे टॉप स्टार्स ने हिस्सा लिया था।


WWE न्यूज़: ब्रे वायट ने दिए रोमन रेंस के टैग टीम पार्टनर बनने के संकेत

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने हाल ही में एक घोषणा की जिसमें बताया गया कि रोमन रेंस रॉ के दौरान शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ टैग मैच लड़ेंगे। हालांकि सबसे बड़ा ट्विस्ट इसमें ये है कि शेन मैकमैहन मुकाबले के लिए रेंस का पार्टनर चुनने वाले हैं। अब कौन होगा ये तो साफ नहीं है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ने रेंस का साथ देना का मन बनाया है।


अगले हफ्ते Raw के लिए दो बड़े मैैचों का एलान हुआ

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अगले हफ्ते रॉ के लिए दो बड़े मैचों के एलान कर दिया है। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच 9 जुलाई को होने वाले रॉ में एंड्राडे और ज़ेलिना वेगा का सामना करेंगे। वहीं रोमन रेंस अपने मिस्ट्री पार्टनर के साथ मिलकर शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर का सामना करने वाले हैं। आपको बता दें रोमन रेंस का मिस्ट्री पार्टनर मैकमैहन की पसंद का होगा।


WWE न्यूज़: पूर्व सुपरस्टार जैक स्वैगर ने अपनी पत्नी पर पटाखे फोड़े

पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार जैक स्वैगर वर्तमान में MMA में अपना नाम बनाने में लगे हुए हैं। MMA में साइन होने के बाद ऐसा लग रहा है कि स्वैगर जल्द ही MMA के बड़े फाइटर बन सकते हैं। यह चीज उनकी फाइट में भी देखी जा सकती है, उन्होंने अपने पिछली दो फाइट को पहले राउंड में ही जीत लिया था। हालांकि, उन्हें अपनी फाइटिंग स्किल्स पर थोड़ा और काम करने की जरुरत है।


डीन एम्ब्रोज ने WWE को लेकर किया बड़ा खुलासा, विंस मैकमैहन को भी लपेटा

डब्लू डब्लू ई (WWE) के पूर्व स्टार रेसलर डीन एम्ब्रोज( जॉन मोक्सली) ऑल एलीट रेसलिंग में काफी फेमस हैं। एम्ब्रोज के रेसलमेनिया 35 के बाद कंपनी छोड़ने के बाद से उनके WWE रन को लेकर काफी चर्चा हुई। वहीं एम्ब्रोज ने भी एक हालिया इंटरव्यू में WWE को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं।


सिंह ब्रदर्स ने वरुण धवन की तारीफों के पुल बांधे, धवन ने भी दिया शानदार जवाब

डब्लू डब्लू ई (WWE) के टैग टीम रेसलर गुरविंदर सिहरा और हरविंदर सिहरा आजकल WWE 205 लाइव इवेंट को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं । आमतौर पर इन्हें सिंह ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है। ये दोनों रेसलर रिंग में क्रमश: सुनील सिंह और समीर सिंह के नाम से उतरते हैं ।सिंह ब्रदर्स फिलहाल तो WWE 205 लाइव इवेंट से चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब ये दोनों रेसलर किसी फाइट नहीं बल्कि किसी अन्य चीज के लिए सुर्खियों में हैं । दरअसल सिंह ब्रदर्स ने अभिनेता वरुण धवन की तारीफों के पुल बांधे हैं। WWE के स्टार ब्रदर्स ने वरुण धवन की तारीफ करते हुए कहा है कि वह अपनी आगामी फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में काफी शानदार नजर आने वाले हैं ।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications