WWE Backlash 2018 के भारत में प्रसारण के समय और मैचों की पूरी जानकारी रैसलमेनिया 34 के बाद WWE के पहले पीपीवी बैकलैश को शुरु होने में सिर्फ चंद घंटों का समय रह गया है। WWE ने इस को-ब्रैंडेड (रॉ औऱ स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे) पीपीवी के लिए कई सारे मैचों का एलान कर दिया है। बैकलैश पीपीवी में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्ससल चैंपियन डिफेंड नहीं करेंगे। WWE ने शो के लिए 9 मैचों का एलान किया है, जिसमें से 1 किक ऑफ मैच होगा और 8 मैचों को मेन कार्ड में कराया जाएगा। स्मैकडाउन का सबसे बड़ा मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा, जिसमें एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा करीब 1 महीने में तीसरी बार आमने सामने होगा। इसके अलावा रॉ का सबसे बड़ा मैच रोमन रेंस और समोआ जो के बीच होने वाला सिंगल्स मैच है।
WWE Backlash पे-पर-व्यू में होने वाले मेन इवेंट मैच का खुलासा हुआ
रैसलमेनिया 34 के बाद हो रहा पहला WWE पीपीवी अब से कुछ घंटों बाद शुरु हो जाएगा। WWE ने शो के लिए कुल मिलाकर 9 मैच बुक किए हैं। खास बात ये है कि अब से WWE में जितने भी पीपीवी होंगे, उसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। बैकलैश से पहले फैंस कयास लगा रहे हैं कि कौन सा मैच बैकलैश पीपीवी को हैडलाइन करेगा। WrestleVotes ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच होने वाला WWE चैंपियनशिप मैश शो को हैडलाइन करेगा। रोमन रेंस और समोआ जो के मैच को लेकर भी फैंस सोच सकते हैं कि वो हैडलाइन कर सकता है, लेकिन रोमन-जो का मैच सिंगल्स मैच होगा, इसलिए नाकामुरा vs एजे के मैच को कराना ही ज्यादा अच्छा रहेगा।
जॉन सीना और निकी बैला की शादी को लेकर शुरुआती प्लान सामने आया
रिपोर्ट्स सामने आई थी कि 16 बार के पूर्व चैंपियन सीना और सबसे लंबे समय तक डीवाज़ चैंपियन रहने वाली निकी बैला की शादी 5 मई के लिए तय हुई थी। निकी बैला के परिवार के करीबी सूत्र ने जानकारी दी थी कि जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, वैसे सीना काफी नर्वस हुए जा रहे थे और आखिर में यही उनके ब्रेकअप की वजह बनी।
WWE Money in the Bank के लिए ब्रॉक लैसनर के संभावित प्रतिद्वंदी का नाम उजागर हुआ
रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने ब्रॉक लैसनर रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उनके रास्ते में जो भी विरोधी रैसलर आया है, लैसनर ने उनकी जमकर धुलाई की है। ब्रॉक लैसनर को चैंपियन बने हुए 399 दिन हो गए हैं और WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक होगा क्योंकि बैकलैश में ब्रॉक लैसनर का कोई भी मैच बिक नहीं किया गया है। 17 जून को होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले ही लैसनर सीएम पंक के 434 दिन तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
जॉन सीना ने मास्क पहनकर एक्सरसाइज़ की
ट्विटर पर साझा की गई वीडियो में जॉन सीना 240 किलो का स्क्वॉट्स (वजन से साथ दंड-बैठक) करते हुए नजर आ रहे हैं। सीना ने इस दौरान एक काले रंग का मास्क पहना हुआ है। दरअसल 4 मई को दुनिया भर के कई देशों में 'स्टार वॉर्स डे' मनाया जाता है। स्टार वॉर के नाम से हॉलीवुड में काफी सारी फिल्में बनी हैं। बाहर के लोग इस दुनिया छुट्टी लेकर स्टार वॉर्स फिल्म के अलग-अलग किरदारों की कॉस्ट्यूम पहनते हैं।
WWE में किसी के खिलाफ मैच लड़ने और मुकाबला करने के लिए तैयार हूं: समोआ जो
इंटरव्यू के दौरान समोआ जो ने बताया कि वो स्मैकडाउन रोस्टर में किसी के खिलाफ भी मैच लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, फिर चाहे वो नाकामुरा हों या फिर एजे स्टाइल्स। जो ने कहा, "अगर आप स्मैकडाउन लाइव के रोस्टर पर नजर डालेंगे तो आप पाएंगे कि मेरी टक्कर के रैसलर कम ही हैं।"
वीडियो: Backlash पे-पर-व्यू के 10 सबसे खतरनाक पल
साल 2006 के बैकलैश पीपीवी में शॉन माइकल्स का सामना विंस मैकमैहन और उनके बेटे विंस मैकमैहन के साथ हुआ था। मैच के दौरान स्पिरिट स्क्वॉड ने आकर दखल दी और उस टीम के चार सदस्यों ने शॉन को हाथों-पैरों से पकड़कर हवा में करीब 10-12 फुट ऊपर उछालकर टेबल पर बुरी तरह से दे मारा था।