WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 7 दिसंबर, 2018

Ankit
Enter caption

WWE न्यूज़: TLC के लिए टेबल्स मैच की घोषणा

WWE में साल 2018 का आखिरी पे-पर-व्यू इवेंट 16 दिसंबर (भारत में 17 दिसंबर) को अमेरिका के सैन होज़े में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के लिए मैचों की घोषणा होने का सिलसिला लगातार जारी है। WWE ने अब विमेंस डिवीजन के एक मैच का एलान किया है, जोकि टेबल्स मैच होगा।

WWE Live Event रिजल्ट्स, सेंटियागो: सैथ रॉलिंस vs डीन एम्ब्रोज़

WWE रॉ का लाइव इवेंट लेटिन अमेरिकी देश चिली के सेंटियागो शहर में हुआ। इस रॉ के लगभग सभी सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस का मनोरंजन किया।

WWE न्यूज़: रैसलिंग लैजेंड लैरी हेनिग का निधन

बीते दिनों डायनामाइट किड की मौत की खबर से रैसलिंग जगत को गहरा धक्का लगा। अब एक और रैसलिंग लैजेंड हमारे बीच नहीं रहे। महान रैसलर लैरी हेनिग का 82 साल की उम्र में लंबी बीमारी और किडनी फेल होने की वजह से निधन हुआ।

WWE न्यूज़: TLC पीपीवी से हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन बाहर?

Cagesideseats.com की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन TLC पीपीवी का हिस्सा शायद नहीं होंगे। TLC में स्ट्रोमैन का मैच होने वाला है लेकिन बताया जा रहा है कि ये मुकाबला काफी छोटा होगा इससे बेहतर होगा स्ट्रोमैन को रेस्ट दिया जाए।

WWE न्यूज़: Royal Rumble वीकेंड में होने वाले चैंपियनशिप मैच का एलान

NXT रैसलिंग फैंस के बीच बहुत ही फेमस ब्रांड बन गई है। इसका सबसे बड़ा कारण है यहां होने वाले मैचों की रैसलिंग क्वालिटी। NXT टेकओवर इवेंट WWE मेन रोस्टर पीपीवी की तरह होते हैं। जिन्हें बड़े WWE पीपीवी से एक दिन पहले करवाया जाता है। उदाहरण के लिए जैसे सर्वाइवर सीरीज़ से पहले NXT टेकओवर वॉरगेम्स आयोजित किया गया था।

WWE TLC में टेबल, लैडर और चेयर टूटने के 10 शानदार पल

TLC का मतलब होता है टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स और इस पीपीवी में होने वाले मैचों में शामिल शर्त के अनुसार ये हथियार लीगल होते हैं। टीएलसी पीपीवी की शुरूआत साल 2009 में हुई थी। दरअसल इस पीपीवी में होने वाले ज्यादातर मैचों में चार शर्तें होती हैं, पहली टेबल्स मैच, दूसरा चेयर्स मैच, तीसरा लैडर्स मैच और चौथा ट्रेडिशनल टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच, जिसको TLC मैच भी कहा जाता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications