WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) अगले हफ्ते रॉ के एपिसोड में रिटायर होने वाले हैं। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में उनकी रिटायरमेंट को लेकर आधिकाारिक घोषणा हुई। पिछले काफी समय से उनके भविष्य को लेकर अटकलें चल रही थी। ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने विरोधी से हारने से साफ इंकार कर दियासाल 2018 में WWE में वापसी के साथ रे मिस्टीरियो(Rey Mysterio) ने एक बार फिर साबित कर दिया क्यों उन्हें कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में माना जाता है। रिंग में उनकी स्पीड अभी भी वैसी है जैसी पहले हुआ करती थी।हालांकि कई लोगों का मानना है कि उनका ये सफर कुछ खास नहीं रहा लेकिन इन सब के बावजूद उन्होंने रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स का सामना किया। रिटायमेंट सेरेमनी के ऐलान होने के बाद फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर रे मिस्टीरियो अगले हफ्ते क्यों रिटायर हो रहे हैं।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रे मिस्टीरियो के अगले हफ्ते रिटायर होने की 5 बड़ी वजहों पर।5. चोटिल होने से पहले रिटायर होना चाहते हैं WWE दिग्गज रे मिस्टीरियोसैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियोWWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी के कई सुपरस्टार्स को चोट के चलते रिटायरमेंट लेनी पड़ी है या फिर डॉक्टरों द्वारा उन्हें रेसलिंग करने से रोक दिया जाता है। ऐसे में रे मिस्टीरियो ने यह पर काफी स्मार्ट तरीके से रिटायरमेंट का प्लान बनाया है।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुईमिस्टीरियो नहीं चाहते कि उनका करियर चोट के चलते समाप्त हो या फिर उन्हें अनफिट करार दिया जाए। फिट रहते हुए वह रिटायरमेंट लेकर मिशाल पेश करना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती की