WWE अब अपने अगले पीपीवी हैल इन ए सैल के लिए तैयारी में लग चुका है। पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा था। WWE ने दो बड़े टाइटल मैच बुक किये थे। इसके अलावा मेन इवेंट भी जबरदस्त रहा था।दिग्गजों पर भी रैंडी ऑर्टन ने जबरदस्त हमला किया था। इसके साथ ही कई अलग-अलग स्टोरीलाइन आगे बढ़ी थी। इस हफ्ते भी WWE से अच्छे शो की उम्मीद रहने वाली है। Raw का एपिसोड देखने योग्य रहेगा क्योंकि ड्राफ्ट करीब है और उसके पहले ये WWE का अंतिम एपिसोड होगा।A @MontezFordWWE and @AngeloDawkins The Street Profits appreciation tweet! #WeWantTheSmoke pic.twitter.com/02lRY6KhHi— Drew McIntyre is the BEST WWE champion (@Chosen1McIntyre) September 27, 2020ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गएवो जरूर ही अपने बड़े शो को हाइप करना चाहेंगे। खैर, WWE ने Raw के लिए कुछ बड़ी चीज़ों की बुकिंग कर दी है और इस वजह से एपिसोड से काफी उम्मीदें है। खैर, आइए Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- Raw में ड्रू मैकइंटायर और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs रैंडी ऑर्टन, डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड.@DMcIntyreWWE teams up with @MontezFordWWE & @AngeloDawkins to battle @RandyOrton, @HEELZiggler and @RealRobertRoode this Monday on #WWERaw! https://t.co/y2o8mZFUZU— WWE (@WWE) October 3, 2020रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी अबतक खत्म नहीं हुई है। इसके साथ ही हैल इन ए सैल में उनका मैच हो सकता है। पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज में डॉल्फ ज़िगलर अपने दोस्त रॉबर्ट रूड को लेकर आए थे। वो दोनों भी WWE चैंपियन के खिलाफ रहेंगे।इस दौरान मैकइंटायर का साथ देने के लिए Raw टैग टीम चैंपियंस स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स नजर आएंगे। यहां से टैग टीम टाइटल्स के लिए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की स्टोरीलाइन रूड और ज़िगलर के साथ शुरू हो सकती हैं। मैच का कोई भी विजेता निकालना काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन जरूर ही बेबीफेस टीम को जीत मिल सकती हैं। रैंडी ऑर्टन ने पिछले हफ्ते दिग्गजों पर हमला भी किया था। WWE चैंपियन इस टैग टीम मैच में उनका बदला भी लेना चाहेंगे।ये भी पढ़ें:- WWE Hell In A Cell इतिहास में हुए 3 सबसे बेकार मैच जिन्हें फैंस बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे