रैसलमेनिया के बाद होने वाली पहली रॉ पर सबकी नजर होने वाली है और इसमें हर वो रैसलर होगा जो रॉ में आ सकता है जिसमें सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच शामिल हैं। इन दोनों के अलावा नए रॉ टैग टीम चैंपियन भी इस शो का हिस्सा बनेंगे। इस साल रैसलमेनिया में हर वो रैसलर जीता जिसको फैंस का समर्थन प्राप्त था या जो हुनरमंद था। वैसे भी जब रैसलर्स रैसलमेनिया के दौरान ज़बरदस्त लड़ाई और एक अच्छे मूड के साथ आते हैं तो कुछ अन्य रैसलर्स वापसी भी करते हैं, जिसकी उम्मीद इस शो के दौरान की जा सकती है।
ये तो हुई अनुमानों की बातें, लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी है जिसे बदला नहीं जा सकता और वो है नए चैंपियंस। किसी भी शो की शान होते हैं चैंपियंस और अगर इस शो के दौरान ये सैगमेंट्स होते हैं तो काफी अच्छा रहेगा:
#5 रॉ टैग टीम चैंपियंस
द रिवाइवल अपने टाइटल्स जैक राइडर और कर्ट हॉकिंस के हाथों हार बैठे थे, इसलिए ये मुमकिन है कि मौजूदा और भूतपूर्व चैंपियंस एक साथ एक सेगमेंट का हिस्सा हों। जो बड़ा सवाल है वो ये कि क्या पूर्व चैंपियंस अपना रीमैच मांगेंगे या फिर हील बन जाएंगे। वैसे खबरें तो ये भी हैं कि वो कंपनी छोड़ना चाहते थे, जिसकी वजह से कंपनी ने उन्हें टाइटल देकर रोक लिया था। अब वो ना तो चैंपियन हैं ना ही कोई अन्य बंदिश जिसकी वजह से वो रुकें, लेकिन अगर वो कहानी को अच्छा बनाते हैं तो उसमें कोई बुराई नहीं है, और इन चारों के अंदर काफी टैलेंट है।
वैसे भी एक और रैसलर कंपनी को छोड़ने ही वाले हैं, तो ऐसे में इन्हें रिंग में ज़बरदस्त एक्शन करना चाहिए ताकि फैंस का मनोरंजन हो पाए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 रोमन रेंस अपनी कहानी आगे बढ़ाते हैं
रोमन रेंस रैसलमेनिया में अपना मैच जीतने में कामयाब रहे थे और हम सब जानते हैं कि इसकी वजह से ड्रू मैकइंटायर रोमन रेंस पर वार करेंगे। वैसे चाहे वो अपने बाहर जा रहे शील्ड मेंबर डीन एम्ब्रोज़ को ट्रिब्यूट दें या फिर इनसे लड़ें, एक बात तो तय है और वो ये कि इस सेगमेंट में हमें काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। फैंस ये चाहते हैं कि लड़ाई जबरदस्त हो और कहानी बेहतरीन, और ये रैसलर इसे कर पाने की हिम्मत रखता है।
#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन अब इस जीत के बाद आगे क्या करेंगे
ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे रैसलर हैं जिनमें काफी दमखम था और एक समय पर वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के कंटेंडर माने जाते थे। हालांकि कंपनी में स्थिति कभी भी बदल सकती है, और ये हमें ब्रॉन के केस में देखने को मिला है। अबतक एक बेकार सी कहानी का हिस्सा रहे ब्रॉन ने आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीता है, पर क्या उनकी किस्मत बदलेगी?
#2 नए यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस
रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। सैथ रॉलिंस आकर अपने फैंस के साथ इस खुशी को साझा करेंगे। जिस बात को लेकर उत्सुकता है वो ये कि क्या ये एक हील बन जाएंगे या एक बेबीफेस ही रहेंगे? ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह से इन्होंने पिछले हफ्ते रॉ में काम किया और रैसलमेनिया में टाइटल जीता उससे ऐसा ही लग रहा है। क्या उन्हें कोई चैलेंज करेगा? ये देखना दिलचस्प होगा।
#1 'द मैन' रॉ में आएंगीं
बैकी लिंच रैसलमेनिया में अपना मैच जीतकर दोनों ब्रैंड्स की विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी हैं। अब चूँकि उनके पास दोनों ब्रैंड्स की चैंपियनशिप है तो वो किसी भी शो का हिस्सा बन सकती हैं, तो क्यों ना सेलिब्रेशन की शुरुआत रॉ से ही की जाए। इस सेगमेंट के दौरान जबरदस्त चैलेंज और बेहतरीन प्रोमो देखने को मिलेगा और हमें उसके लिए तैयार रहना चाहिए।