डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ में कई बेहतरीन सैगमेंट होने वाले हैं क्योंकि कंपनी ने शो के लिए इसकी घोषणा की है। इसमें कुछ मैच हैं जिनमें चैंपियनशिप के लिए मैच होगा जबकि अन्य में ऐसा नहीं है, लेकिन फिर भी ना तो एक्शन में कमी आएगी और ना ही रोमांच में और उसकी एक बड़ी वजह ये है कि हम अब रेसलमेनिया की ओर अग्रसर हैं। ड्रू मैकइंटायर इस समय कहानियों के केंद्र बिंदु में हैं, जबकि इस शो के दौरान सुपर शोडाउन से जुड़े मैच और उससे संबंधित घोषणाएं भी हो सकती है।
इसमें कुछ नए मैच तो वहीँ कुछ अन्य ऐसी जानकारी हम सबके बीच होगी जो एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक्शन वैल्यू भी बढ़ाएगी। यहाँ ये देखना होगा कि भला कौन सा रेसलर पड़ेगा किसपर भारी, और खुद पर होने वाले अटैक से बचने के लिए किसने की है कितनी अच्छी तैयारी।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown: 5 गलतियां जो कंपनी को शो के दौरान नहीं करनी चाहिए
आइए आपको बताते हैं कि शो में क्या हो सकता है:
#5 क्या रिकोशे ब्रॉक लैसनर से जुड़ा कोई प्रोमो कट करेंगे?
रिकोशे पिछले हफ्ते अपना मैच जीतकर सुपर शोडाउन में ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने के लिए #1 कंटेंडर बन गए थे। ऐसे में ये देखना होगा कि वो अपनी जीत और उसके बाद चैंपियन के हाथों मिले एफ 5 के बारे में क्या कहेंगे? ये जीत उनको मिल रहे पुश को दर्शाती है, पर क्या ये पुश सऊदी अरब वाले शो के बाद भी जारी रहेगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
रिकोशे में हुनर है और उन्हें वो पुश मिलना चाहिए पर क्या कंपनी भी ऐसी ही राय रखती है या नहीं, इसके बारे में शो के दौरान ही पता चल जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि अगर ब्रॉक लैसनर रॉ में आते हैं तो रिकोखे उनपर बड़ा हमला कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं