साल 2019 अब खत्म होने ही वाला है लेकिन इस एक साल में हमें कई दिलचस्प चीजें देखने को मिली हैं। जैसे विमेंस सुपरस्टार्स द्वारा रेसलमेनिया को हेडलाइन करना, ऑल एलीट रेसलिंग का उभर कर सामने आना और खराब 2018 के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए साल 2019 कई मायनों में अच्छा ही साबित हुआ है।
साल 2019 में बैकी लिंच ने सबसे अधिक समय तक रॉ विमेंस चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वहीँ 2019 में सबसे चौंकाने वाला लम्हा सीएम पंक द्वारा WWE बैकस्टेज शो में दस्तक देना रहा।
खैर कई दिलचस्प चीजों के बाद अब फैंस की नजरें साल 2020 पर हैं। इस आर्टिकल में हम अगले साल को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे रिकॉर्ड आपके सामने रख रहे हैं जो 2020 में ज़रूर टूटने चाहिए।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर के बाद WWE चैंपियन बन सकते हैं
# सबसे ज्यादा बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने का रिकॉर्ड
WWE के इतिहास में सबसे पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन पैट पैटरसन रहे थे जिन्होंने साल 1979 में यह टाइटल अपने नाम किया था। पिछले 4 दशक में सुपरस्टार्स ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और इसी दौरान सबसे ज्यादा बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने का रिकॉर्ड भी बना जो फिलहाल क्रिस जैरिको के नाम है।
जैरिको अब AEW में जा चुके हैं और समय-समय पर WWE पर तंज कसते रहते हैं। इसलिए अब यह तो तय है कि यह कीर्तिमान जैरिको के नाम नहीं रहने वाला है।
जैरिको के नाम फिलहाल 9 इंटरकॉन्टिनेंटल हैं और 8 टाइटल के साथ उनके सबसे करीब द मिज मौजूद हैं। मिज हमेशा से विंस मैकमैहन के करीबी में से एक रहे हैं इसलिए उनके द्वारा इस रिकॉर्ड के टूटने की सभावनाएं सबसे अधिक नजर आ रही हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं