आज हम बात करने वाले हैं ड्रू गुलक के डब्लू डब्लू ई (WWE) छोड़ने के बारे में, सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के WWE में फ्यूचर प्लांस के बारे में और रोमन रेंस (Roman Reigns) से जुड़ी बड़ी जानकारी भी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे सैमी जेन को WWE में वापस लाया जा सकता हैड्रू गुलक ने क्यों छोड़ी WWEYes, #ThankYouBryan! 🙏 A tournament requires great strength. Today let's work on our shoulders with what I like to call #Gulakmetrics! You can do this simple exercise anywhere! All you need is an immovable object. https://t.co/YRg7xqZEtT pic.twitter.com/nCYITpq1ow— Drew Gulak (@DrewGulak) May 16, 2020ड्रू गुलक ने हाल ही में WWE छोड़ने का फैसला लिया है क्योंकि उनका पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में ही कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो गया था। Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में कहा गया है कि ड्रू अपनी सैलरी में बढ़ोतरी चाहते थे लेकिन WWE अधिकारी उनके द्वारा की गई मांग से संतुष्ट नहीं थे। यही कारण रहा कि ड्रू गुलक को कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया है।रोमन रेंस को नहीं है वापसी की जल्दीThis world don't deserve this guy he is an angle, Thank you @WWERomanReigns for all you have done and still do for helping others you always have my support champ❤️ #RealLifeHeroAnd KitKat never stop fighting lil warrior you have an army behind you 👊🏼 #ENDNF pic.twitter.com/0y1a8aWr2X— #PapaBearFive (@Ahhyezzir) May 18, 2020Fightful Select की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रोमन रेंस को WWE में वापसी की कोई जल्दी नहीं है। ऐसा भी माना जा रहा है कि द बिग डॉग कई महीनों तक WWE से बाहर रह सकते हैं।ऐसा भी कहा जा रहा है कि 'Cameo' एक मैसेज साझा करने के 250 डॉलर्स अदा कर रहा है, यानी आसानी से वो एक दिन में 1000 डॉलर्स कमा सकते हैं। अगर WWE उन्हें पैसे ना भी दे तो भी रोमन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।सिजेरो और नाकामुरा को सिंगल्स पुश क्यों नहीं मिल रहाचाहे WWE ने सैमी जेन से इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल ले लिया है मगर इसका असर शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) और सिजेरो (Cesaro) पर पड़ने की संभवनाएं कम हैं।Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ये दोनों सुपरस्टार्स फैंस को रिझाने में नाकाम रहे हैं इसलिए उन्हें सिंगल्स पुश नहीं दिया जाएगा।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनकी कमी COVID-19 में WWE को खल रही है