आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार के बारे में जिसने अपनी वापसी के लिए शर्त रखी है, बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बारे में बड़ी जानकारी और इसके अलावा ऐसा कौन सा प्रतिबंधित शब्द है जिसका पॉल हेमन (Paul Heyman) ने प्रयोग किया है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो सैथ रॉलिंस के फैक्शन से जुड़ सकते हैंड्रू गुलक अभी भी WWE में वापसी के लिए तैयार हैंBig thank you to @DrewGulak for the match last night. We agreed to throw no strikes but still go after each other with everything we have. My grappling game has gotten much stronger for training with him. #ThankYouGulak Now back to training? 🙏— Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) May 16, 2020ड्रू गुलक ने WWE के साथ कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो जाने पर कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया था। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सेैलरी ना बढ़ने के कारण वो कंपनी छोड़कर चले गए हैं।अब Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE और ड्रू अभी भी कॉन्ट्रेक्ट को लेकर संपर्क में हैं लेकिन उन्हें बैरी ब्लूम के नाम से दिखाया जा रहा है।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार शेमस के बारे में 5 बातें जो आप नहीं जानतेपॉल हेमन ने प्रतिबंधित शब्द का प्रयोग कियापॉल हेमनवैसे तो WWE की फुल फ़ॉर्म 'वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट है' लेकिन विंस मैकमैहन ने कंपनी में रेसलिंग शब्द के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन पॉल हेमन ने विंस की स्वीकृति ले ली है और इसी कारण ऐज और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की फ्यूड में रेसलिंग शब्द का प्रयोग किया जा रहा है।ओटिस के MITB ब्रीफकेस को लेकर प्लांस क्या हैंओटिस ने हालिया स्मैकडाउन एपिसोड में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के कैश-इन को टीज़ किया था। WWE The Bump पर हाल ही में उन्होंने कहा था कि, "अभी मुझे नहीं पता कि मैं कौन से टाइटल पर कैश-इन करने वाला हूँ लेकिन मैं इसमें देर नहीं करना चाहता और जल्द ही कैश-इन देखने को मिल सकता है।"ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अप फैंस भूल चुके हैं