आज हम बात करने वाले हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए डब्लू डब्लू ई (WWE) क्या प्लान तैयार कर रही है, विंस मैकमैहन के अजीब व्यवहार का क्या कारण है और मनी इन द बैंक पीपीवी के WWE चैंपियनशिप मैच में पूर्व चैंपियन दखल दे सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें मनी इन द बैंक पीपीवी में जीत की सबसे ज्यादा जरूरत है
# ब्रॉन स्ट्रोमैन के फ्यूचर पर बड़ा अपडेट
Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि स्ट्रोमैन के फ्यूचर को लेकर अभी WWE अधिकारियों ने कुछ तय नहीं किया है। एक तरफ ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें जल्द ही यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि वो रोमन रेंस की वापसी तक चैंपियन बने रह सकते हैं।
# 2 बार के चैंपियन सुपरस्टार WWE चैंपियनशिप मैच में देंगे दखल
मनी इन द बैंक पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर को सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। अब कहा जा रहा है कि उनके दोस्त बडी मर्फी इस मैच में दखल देने वाले हैं। ऐसा होने पर मर्फी को भी WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से जोड़ा जा सकेगा।
# विंस मैकमैहन अजीब बर्ताव क्यों कर रहे हैं
ट्रिपल एच ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में WWE में अपने 25 सालों को सेलिब्रेट किया था, जहाँ विंस मैकमैहन भी अजीब तरीके का बर्ताव करते आए।
Wrestle Votes ने खुलासा किया है कि ऑन-स्क्रीन ही नहीं बल्कि विंस, रियल-लाइफ में भी ऐसा ही बर्ताव कर रहे हैं। उनपर दबाव काफी अधिक है और यहाँ तक कि वो कई लोगों पर तंज़ भी कस चुके हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं