आज हम बात करने वाले हैं कि हाल ही में डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने अपोलो क्रूज़ के फ्यूचर प्लांस के बारे में, WWE मेन रोस्टर में आने के बाद मैट रिडल (Matt Riddle) स्मैकडाउन में क्यों जा रहे हैं और इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बारे में भी आपको बड़ा अपडेट जानने को मिलेगा।ये भी पढ़ें: WWE से बाहर इन 5 बड़े रेसलर्स के खिलाफ मुकाबला लड़ सकते हैं रोमन रेंसपूर्व WWE चैंपियन के कारण स्मैकडाउन में जा रहे मैट रिडल@Vx1AlyxsWorld Will U answer my tweets. Did u know that matt riddle is going to smackdown ether tomrrow or next week on thursday. He got done with nxt yesterday. This is Rachal Buck from Tacoma Washington.— Rachal Buck (@buck_rachal) May 28, 2020पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन जल्द ही WWE मेन रोस्टर में आने वाले हैं और रिपोर्ट्स का मानना है कि वो ब्लू ब्रांड से जुड़ने वाले हैं। Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि लैसनर वाकई में रिडल को पसंद नहीं करते हैं इसलिए WWE नहीं चाहती कि रिडल और लैसनर किसी भी स्थिति में आमने-सामने आएं।पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के लिए क्या थे असली प्लांस?एजे स्टाइल्स (AJ Styles) हाल ही में रॉ से स्मैकडाउन में चले गए हैं। इस बारे में Wrestling Observer की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टाइल्स को ब्लू ब्रांड में भेजने का निर्णय हाल ही में लिया गया था और पहले उन्हें स्मैकडाउन में लाने का कोई प्लान नहीं था। इसके बजाय उनका प्रयोग अन्य रॉ सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए किया जाना था।WWE यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज़ का भविष्य खतरे मेंThe grind never stops!!! And it won’t stop now!! Here’s where the hard work really begins! Thanks to anyone who has supported me since day 1! Let’s make this the first of many!! #AndNew #unitedstateschampion #WWERaw @usa_network @WWE pic.twitter.com/dxeVHLVlb4— Apollo (@WWEApollo) May 26, 2020विंस मैकमैहन हालिया रॉ एपिसोड में एंड्राडे को हराकर नए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने थे। डेव मेल्टजर ने क्रूज़ के चैंपियन बनने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि विंस मैकमैहन को मौजूदा WWE यूएस चैंपियन से कोई उम्मीद नहीं है और जल्द ही उनके पुश को अंतिम रूप दिया जा सकता है।ये भी पढ़ें: 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं फैंस