आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे रॉ सुपरस्टार के बारे में जो जल्द ही हील टर्न ले सकता है, डब्लू डब्लू ई (WWE) से रिलीज़ किए जाने के बाद सुपरस्टार अच्छा महसूस कर रहा है और साथ में केविन ओवेंस (Kevin Owens) की चोट के बारे में बड़ा अपडेट इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक 2020 लैडर मैच के संभावित विजेता
अपोलो क्रूज़ ले सकते हैं हील टर्न
WrestlingNews की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अपोलो क्रूज़ जल्द ही हील टर्न लेने वाले हैं। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि उनकी चोट केवल स्टोरीलाइन का हिस्सा है। पहले वो स्मैकडाउन में रहकर ऐसा करने वाले थे लेकिन विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने आखिरी मोमेंट पर प्लान में बदलाव कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE इस महीने में कर सकती है
WWE से रिलीज़ होने के बाद अच्छा महसूस कर रहा पूर्व चैंपियन
हाल ही में पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैक रायडर (Zack Ryder) Busted Open Radio पर नजर आए। उन्होंने कहा, "मेरा कॉन्ट्रैक्ट अगस्त में समाप्त होने वाला था और ना ही मैंने कंपनी के साथ कोई नई डील साइन की थी। ये सवाल मुझे परेशान कर रहा था कि क्या मुझे WWE के साथ बने रहना चाहिए या चले जाना चाहिए, अब आखिरकार रिलीज़ के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ।"
फॉरगॉटन संस को मेन रोस्टर में क्यों लाया गया है?
फॉरगॉटन संस ने पिछले महीने ही अपना स्मैकडाउन डेब्यू किया है और मनी इन द बैंक पीपीवी (Money in the Bank) में टैग टीम टाइटल के लिए अपनी दावेदारी पेश करने वाले हैं। Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में कहा गया कि जिमी उसो की चोट के कारण फॉरगॉटन संस को मेन रोस्टर में लाया गया है।
ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से रोंडा राउजी को WWE में वापस लाया जा सकता है