डब्लू डब्लू ई (WWE) मनी इन द बैंक पीपीवी (Money in the Bank) का 11वां संस्करण 10 मई को आयोजित होने वाला है, जहाँ मनी इन द बैंक लैडर मैचों के अलावा भी कई अन्य मैच लड़े जाएंगे। दूसरी ओर आपको याद दिला दें कि पिछले कुछ महीनों में काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) में जा चुके हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे AEW सुपरस्टार्स से आपको अवगत कराने वाले हैं जिन्होंने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता हुआ है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो मनी इन द बैंक पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
जैक स्वैगर ने जीता है WWE मनी इन द बैंक ब्रीफकेस
जैक स्वैगर (Jack Swagger) ने साल 2010 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता था और उस समय क्रिस जैरिको (Chris Jericho) WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे। स्वैगर ने कॉन्ट्रैक्ट जीतने के 2 दिन बाद यानी अगले ही स्मैकडाउन एपिसोड में ब्रीफकेस कैश-इन कर टाइटल अपने नाम किया था।
उन्होंने साल 2017 में WWE छोड़ दी थी लेकिन अब वो AEW का हिस्सा बन चुके हैं द इनर सर्कल के मेंबर हैं। उन्हें जॉन मोक्सली (Jon Moxley) के खिलाफ AEW वर्ल्ड टाइटल शॉट भी मिल चुका है।
WWE के पूर्व सुपरस्टार मैट हार्डी- नहीं जीता
मैट हार्डी (Matt Hardy) कुल 4 बार WWE मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन जीत कभी हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने साल 2017 में WWE में वापसी की थी, इस दौरान वो रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन भी बने लेकिन वो अच्छी बुकिंग ना मिलने के कारण WWE छोड़ चुके हैं।
18 मार्च के AEW डायनामाइट एपिसोड में उन्होंने अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया था। अब AEW Blood and Guts में वो द एलीट के साथ मिलकर द इनर सर्कल का सामना करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक पीपीवी इतिहास के 3 सबसे बेकार विजेता
जॉन मोक्सली/डीन एम्ब्रोज़- WWE MITB जीता है
मनी इन द बैंक पीपीवी 2016 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) WWE चैंपियन बने थे और इसी इवेंट में जॉन मोक्सली उर्फ़ डीन एम्ब्रोज़ ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता था।
रॉलिंस को अभी चैंपियन बने कुछ ही सेकेंड्स हुए थे कि एम्ब्रोज़ ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर सभी को चौंका दिया था। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि उनका ये कैश-इन सफल साबित हुआ था। वहीं सबसे खास बात ये है कि मोक्सली मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन हैं।
ये भी पढ़ें: 5 नई टीम जो WWE को इस साल बनानी चाहिए
WWE के पूर्व चैंपियन क्रिस जैरिको- नहीं जीता
क्रिस जैरिको AEW में शामिल हुए सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं और अब वो युवा सुपरस्टार्स को सफलता दिलाने में मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें सबसे पहला AEW वर्ल्ड चैंपियन होने का गौरव भी प्राप्त है।
वो कुल 5 बार इस मैच का हिस्सा रह चुके हैं और MITB लैडर मैचों के कई यादगार मोमेंट्स का भी हिस्सा रहे हैं लेकिन कभी जीत हासिल नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे