आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार के बारे में जिसे विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) पुश देना चाहते हैं, जॉन सीना (John Cena) ने किस सुपरस्टार को पुश नहीं मिलने दिया था और इसके अलावा किस सुपरस्टार ने खुद को WWE का कॉकरोच कहा है।
ये भी पढ़ें: 3 पूर्व चैंपियन जिन्होंने अपने करियर में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस नहीं जीता
जॉन सीना ने कैसे रुकवाया WWE में A-Train का पुश
मैट ब्लूम जिन्हें A-Train के नाम से भी जाना जाता है। जॉन सीना के खिलाफ मैच से पहले उनके लुक में बदलाव के साथ-साथ कई अन्य बदलाव किए गए थे। WWE फैंस का भी उन्हें अच्छा सपोर्ट मिल रहा था लेकिन केवल 3 हफ्तों के अंतराल में इतने बदलाव के कारण फैंस को भी मैट और जॉन के मैच से कोई उम्मीद नहीं रही थी।
ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक पीपीवी इतिहास के 3 सबसे बेकार विजेता
किस सुपरस्टार को पुश देना चाहते हैं विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन वैसे तो बहुत ही कम सुपरस्टार्स को पुश देते हैं लेकिन जब देते हैं तो उसे बड़ा सुपरस्टार बनाकर ही दम लेते हैं। PWinsider की रिपोर्ट में कहा गया है कि विंस, हाल ही में अपना रॉ डेब्यू करने वाले ब्रेंडन विंक के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए हैं और जल्द ही उन्हें बहुत बड़ा पुश दिया जा सकता है।
"मैं WWE का कॉकरोच रहा"
पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जैक रायडर (Zack Ryder) हाल ही में क्रिस वैन के पॉडकास्ट पर नजर आए। उन्होंने कहा, "WWE एक नए प्रोग्राम की शुरुआत कर रही थी लेकिन मैं और कर्ट हॉकिंस उसमें नहीं थे। इसलिए मुझे लगा कि हम दोनों को कंपनी से निकाला जा सकता है और उस समय मैं खुद को WWE का कॉकरोच भी कहा करता था जो किसी काम का नहीं था।"
ये भी पढ़ें: 3 गलतियां जो मनी इन द बैंक पीपीवी में नहीं होनी चाहिए