आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार के बारे में जिसे पॉल हेमन (Paul Heyman) पुश देना चाहते हैं, इसके अलावा एक टैग टीम को भी पुश दिया जा सकता है और ट्रिपल एच (Triple H) ने विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) का कौन सा प्लान कैंसिल कर दिया था।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स को मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीत मिलेगीट्रिपल एच के कारण कंपनी में नहीं आया पूर्व WWE सुपरस्टारकार्लिटोपूर्व WWE सुपरस्टार एपिको कोलन ने खुलासा किया है कि विंस, पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन कार्लिटो को कंपनी में वापस लाना चाहते थे और बड़ा पुश भी देना चाहते थे। इसके बजाय कार्लिटो को ट्रिपल एच ने डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था इसलिए पूर्व चैंपियन ने वापस ना आने का फैसला लिया था।ये भी पढ़ें: AEW सुपरस्टार्स जिन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता है और 2 जो नहीं जीत पाएऐज के साथ मैच चाहते हैं सैथ रॉलिंसOn a call with Seth Rollins.He says he wants to face Edge. He feels there's unfinished business from this year's Royal Rumble and from when he 'threatened' him on RAW. He feels there's a good story to be told there.— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) May 7, 2020सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने इच्छा जाहिर की है कि वो जल्द ही ऐज के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। हालांकि रॉलिंस, मनी इन द बैंक पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। वहीं ऐज अगले हफ्ते रॉ में वापसी कर रहे हैं।अकीरा टोज़ावा को पुश देना चाहते हैं पॉल हेमनअकिरा टोज़ावाअकिरा टोज़ावा मेन रोस्टर में आने के बाद से अकीरा टोज़ावा को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है लेकिन अब Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पॉल हेमन उन्हें बड़ा पुश देना चाहते हैं। हेमन, टोज़ावा के बड़े फैन हैं और आने वाले हफ्तों में रॉ में उन्हें ज्यादा ऑन-स्क्रीन टाइम और मैच मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE मनी इन द बैंक पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं