समरस्लैम डब्लू डब्लू ई (WWE) का एक बड़ा इवेंट हैं क्योंकि इस शो के दौरान सभी बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी। इस शो में ना सिर्फ लोकल रेसलर्स को ज़्यादा बड़े और बेहतर मौके मिले हैं बल्कि लैजेंड्स ने भी वापसी की है। ट्रिश स्ट्रेटस का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर से है, जबकि नटालिया का मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच से है। वहीं दूसरी तरफ केविन ओवेंस और शेन मैकमैहन एक ज़बरदस्त कहानी का हिस्सा हैं। इस मैच को लेकर फैंस इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि अगर केविन अपना मैच हार जाते हैं तो वो कंपनी छोड़ देंगे। स्टोन कोल्ड स्टनर का इस्तेमाल करने वाले केविन ने इस कहानी को बेहद अच्छा बना दिया है।
ये भी पढ़ें: WWE Summerslam 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी
कोफ़ी किंग्सटन बनाम रैंडी ऑर्टन भी अच्छी कहानी है। इन सबके बीच जिस कहानी को लेकर फैंस उत्साहित हैं वो है ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस वाली कहानी। इस आर्टिकल में हम सभी मैचों को लेकर बात करेंगे:
#10 ड्रू गुलक बनाम ओनी लोर्कन (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
इस मैच को काफी अच्छी तरह से बेहतर किया जा सकता है। ये दोनों रेसलर्स क्रूज़रवेट डिवीज़न में एक प्रमुख स्थान रखते हैं। ऐसा मुमकिन है कि इस मैच के दौरान फैंस काफी ज़बरदस्त हाई-फ़्लाइंग एक्शन देखें जो उनका रोमांच और बढ़ा दें।
#9 बेली बनाम एंबर मून (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
जब दो बेबीफेस एक मैच का हिस्सा हों तो कंपनी के लिए ये तय कर पाना मुश्किल होता है कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा। यही स्थिति इस मैच की भी है और ये देखना होगा कि क्या चैंपियन जीतती हैं या फिर चैलेंजर।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं