समरस्लैम 2020 करीब है और WWE ने शो के लिए कुछ बड़े मैच तय कर दिए हैं। WWE के 4 बड़े इवेंट्स में समरस्लैम का नाम सबसे ऊपर आता है। हर साल कंपनी इस पीपीवी में कुछ बड़े मैच बुक करती है और पिछले साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। समरस्लैम 2020 की तरह ही WWE ने पिछले साल के समरस्लैम में भी काफी बड़े मैच बुक किये थे। यहां सैथ रॉलिंस, गोल्डबर्ग, बैकी लिंच और ब्रॉक लैसनर समेत कई सारे बड़े स्टार्स मौजूद थे। इसके साथ ही मेन इवेंट में काफी बड़ी चीज़ देखने को मिली थी।highlight of Summerslam 2019Goldberg making it look like he's gonna walk away from Ziggler after already giving him two spears but then deciding to bounce off the ropes... pic.twitter.com/GlumWCJBeQ— Maffew #BLM 🏳️‍🌈 (@Maffewgregg) August 12, 2019ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2020: 3 कारण क्यों ड्रू मैकइंटायर को रैंडी ऑर्टन पर जीत मिलनी चाहिए बहुत सारे लोग 2019 के समरस्लैम के बारे में काफी सारी बातें भूल चुके हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं समरस्लैम से जुड़ी 5 बातों के बारे में जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं।5- WWE समरस्लैम 2019 में गोल्डबर्ग दूसरे मैच का हिस्सा थे#MATCHOFTHEDAY Goldberg vs Dolph Ziggler - WWE Summerslam 2019My Rating: 0.50🌟 pic.twitter.com/vdkBg5UITj— Jesse (@Jesse46785265) August 8, 2020समरस्लैम 2019 में किसी ने नहीं सोचा था कि गोल्डबर्ग कोई मैच भी लड़ने वाले हैं लेकिन पीपीवी के कुछ हफ्ते पहले ही गोल्डबर्ग ने वापसी की और डॉल्फ ज़िगलर पर हमला किया। इसके बाद समरस्लैम के लिए दोनों का मैच तय हो गया। गोल्डबर्ग ने बड़ी आसानी से डॉल्फ ज़िगलर को पराजित किया और जीत दर्ज की। इस मैच में सिर्फ पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का दबदबा रहा था और इस वजह से अंत में उन्होंने जैकहैमर की मदद से मैच जीत लिया था। इसके बाद गोल्डबर्ग की वापसी सीधा सुपर शोडाउन में देखने को मिली थी। इस साल समरस्लैम में उनकी वापसी के चांस काफी ज्यादा कम है। ये भी पढ़ें:- WWE के 3 पूर्व चैंपियंस जिन्होंने AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में चैंपियनशिप जीती है