WWE का अगला बड़ा पीपीवी समरस्लैम होने वाला है जिसके लिए तैयारियां पूरी हो गई है लेकिन क्या इस बार WWE लाइव ऑडियंस लेकर आएंगे ये तय नहीं हो पा रहा है। WWE समरस्लैम परफॉर्मेंस सेंटर हो सकती है इसकी पूरी उम्मीद है। समरस्लैम 23 अगस्त और भारत में 24 अगस्त को होने वाली है। इसमें WWE के लगभग सारे बड़े मैच होने वाले हैं लेकिन शो को हिट करने के लिए विंस मैकमैहन कुछ बड़ा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखा
WWE समरस्लैम कैसे आ सकते हैं रोमन रेंस ?
विंस मैकमैहन समरस्लैम को कामयाब बनाने के लिए रोमन रेंस को बुला सकते हैं। ये इसलिए क्योंकि रोमन रेंस काफी बार बोल चुके हैं कि वो अपने यार्ड को प्रोटेक्ट करने को तैयार है। रोमन रेंस एक मैच के दौरान एंट्री कर सकते हैं। हो सकता है कि WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस की वापसी हो। रोमन रेंस भले ही रिंग में ना आए लेकिन बड़ी स्क्रीन पर रोमन रेंस एक खास संदेश ब्रे वायट या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन को दे सकते हैं जिससे एक नई कहानी का आगाज हो।
ये भी पढ़ें:- 3 मौके जब WWE स्टार्स ने रेसलर्स पर जानबूझकर बुरी तरह हमला किया
कोविड 19 महामारी के बाद से WWE शो से काफी नुकसान हो रहा है। WWE के वीकली शो जबकि पीपीवी भी कुछ ज्यादा अच्छा रेटिंग्स में नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में समरस्लैम में रोमन रेंस की एक वापसी कंपनी को नुकसान से बचा सकती है जबकि पीपीवी को हिट बना सकती है।
ये भी पढ़ें:- WWE के 3 पूर्व चैंपियंस जिन्होंने AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में चैंपियनशिप जीती है
काफी वक्त से चर्चा हो रही है कि रोमन रेंस की वापसी जैसे ही होगी वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन समरस्लैम में जीत जाते हैं तो आने वाले समय में रोमन रेंस उनको चैलेंज कर सकत हैं, जबकि फीन्ड के जीतने के बाद रेंस के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के रास्ते साफ हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर को हराया लेकिन वो टॉप स्टार नहीं बने
रोमन रेंस को रेसलमेनिया 36 से पहले WWE में देखा गया था। बता दें कि उस वक्त कोरोना के चलते शो को रिकॉर्ड किया जा रहा था। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच ग्रैंड स्टेज पर होने वाला था और रोमन रेंस का जीतना तय था लेकिन रेसलमेनिया से पहल रेंस ने अपना नाम वापस लिया और ब्रॉन स्ट्रोमैन को मौका मिला और चैंपियन बनकर सामने आए।
ये भी पढ़ें:- WWE की 5 विमेंस स्टार्स जिन्होंने मेंस की चैंपियनशिप जीती
रोमन रेंस से साल 2018 में समरस्लैम में ही ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। कुछ वक्त पहले उन्होंने बेल्ट को छोड़ दिया क्योंकि उन्हें ल्यूकीमिया बीमारी हो गई थी। साल 2019 में रोमन रेंस ने वापसी की लेकिन बेल्ट ब्रॉक के पास जा चुकी थी। रोमन रेंस ने कभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गंवाया नहीं है। उन्होंने समरस्लैम में इस टाइटल की कहानी को शुरु किया था और विंस शायद समरस्लैम से ही रोमन रेंस को इस कहानी में डाल सकते हैं। खैर, अब देखना होगा कि कुछ दिनों बाद होने वाली समरस्लैम में क्या होता है।
NOTE: इस आर्टिकल में लिखी गई बातें लेखक के निजी विचार हैं, जो स्पोर्ट्सकीड़ा के विचारों को प्रदर्शित नहीं करते