डब्लू डब्लू ई(WWE) के सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन इवेंट को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। फैंस में इस इवेंट को लेकर काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। WWE ने इवेंट को खास बनाने के लिए कई दिग्गज सुपरस्टार्स को बुक किया है। हाल ही में गोल्डबर्ग ने इस इवेंट के लिए स्मैकडाउन में वापसी की और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट 'द फीन्ड' को चैलेंज किया।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बर्बाद हो गया
शो के लिए अभी तक कई बड़े मुकाबले बुक किए जा चुके हैं जिसमें ब्रॉक लैसनर बनाम रिकोशे, गोल्डबर्ग बनाम द फीन्ड और रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन का मुकाबला शामिल है। आने वाले कुछ हफ्तों में यह भी देखना होगा WWE किस तरह सभी मैचों को बुक करती है, क्योंकि जो कुछ भी सुपर शोडाउन में होगा उसका सीधा असर रोड टू रेसलमेनिया पर भी पड़ेगा।
फिलहाल सऊदी के फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि उन्हें रोमन रेंस, गोल्डबर्ग, द फीन्ड, ब्रॉक लैसनर जैसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स को लाइव रेसलिंग करते हुए देखने का मौका मिलेगा। हर इवेंट या पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं सुपर शोडाउन 2020 में होने में वाले सभी मुकाबले कें संभावित नतीजों पर।
#एजे स्टाइल्स vs आर ट्रुथ vs एरिक रोवन vs रे मिस्टीरियो vs बॉबी लैश्ले vs एंड्राडे
(तुवेक ट्रॉफी गौंटलेट मैच)
हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में WWE ने सुपर शोडाउन के लिए तुवेक ट्रॉफी गौंटलेंट मैच बुक किया। इस मुकाबले में 6 बड़े सुपरस्टार्स नज़र आएंगे जिनके नाम हैं एजे स्टाइल्स, आर ट्रुथ, रे मिस्टीरियो, बॉबी लैश्ले, एरिक रोवन और यूएस चैंपियन एंड्राडे।
इस मुकाबले की खास बात यह है कि ये सभी 6 सुपरस्टार्स रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं और किसी खास स्टोरीलाइन में शामिल नहीं है। ऐसे में सभी सुपरस्टार्स के लिए यह मुकाबला काफी खास होने वाला है। बात करें अगर संभावित विजेता की तो यहां पर रे मिस्टीरियो की जीत होने की संभावना है।
अनुमान: रे मिस्टीरियो की जीत
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं