साल 2020 के लगभग 5 महीने बीत चुके हैं और इन 5 महीनों में WWE में काफी कुछ देखने को मिला। रॉयल रंबल के शो से हुई धमाकेदार शुरूआत के बाद किसी ने यह नहीं सोचा था कि रेसलमेनिया 36 का ग्रैंड इवेंट कोरोना वायरस के चलते बिना फैंस के होगा।
ये भी पढ़ें- WWE Raw: अपोलो क्रूज के US चैंपियन बनने की 4 सबसे बड़ी वजह
साल 2020 में WWE में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं की थी। रोस्टर पर मौजूद कई सुपरस्टार्स की अप्रत्याशित हार देखने को मिली तो वहीं कई सुपरस्टार्स ने फैंस को हैरान करते हुए बड़ी जीत हासिल की।
इस ऑर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका साल 2020 में अब तक जीत-हार का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। इस लिस्ट में वही सुपरस्टार्स शामिल हैं जिन्होंने इस साल कम से कम 25 मुकाबले लड़े हैं।
नोट: ये सभी आंकड़े 25 मई 2020 को हुए रॉ के एपिसोड से पहले के हैं
5. असुका और ऑस्टिन थ्योरी (40%)
असुका (Asuka) ने हाल ही में रॉ विमेंस टाइटल अपने नाम किया था लेकिन इसके बावजूद इस लिस्ट में उनका नाम शामिल है। इस साल असुका ने 30 मुकाबले किए जिसमें उन्हें 12 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, और इस तरह से उनकी जीत का प्रतिशत 40 होता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया
वहीं बात करें ऑस्टिन थ्योरी की तो हाल ही में उन्होंने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की टीम को ज्वाइन किया है। बात करें उनके जीत के रिकॉर्ड पर तो असुका की तरह उन्होंने भी 30 मुकाबले लड़े हैं जिसमें से 12 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैं