एजे स्टाइल्स से जुड़े पोल में शिंस्के नाकामुरा ने जॉन सीना को पछाड़ा पिछले हफ्ते मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट के दौरान स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने केविनओवंस को हराकर वो नए यूएस चैंपियन बने थे। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने यूएस ओपन चैलेंज किया था, जिसके बाद जॉन सीना ने उनके चैलेंज को स्वीकार किया था. हालांकि अंत में वो मैच नहीं हो पाया था। लाइव इवेंट में केविन ओवंस का फैंस पर फिर फूटा गुस्सा, अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन केविन ओवंस रिंग के अंदर फाइट के लिए ही नहीं बल्कि रिंगसाइड में अपनी गंदी जुबान के लिए भी प्रसिद्ध है। इस बार मामला लाइव इवेंट का है। जहां पर एक फैन ने केविन ओवंस को थोड़ा सा कुछ कह दिया तो केविन ओवंस हाथापाई पर उतर आए। रोमन रेंस ने गुस्से में आकर एंजो अमोरे को बस से निकाला Wrestling Observer Newsletter के अनुसार एंजो को लॉकर रूम में जगह नहीं दी जा रही है, लेकिन उसका अधिकारिक कारण अबतक सामने नहीं आया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट को सच माने तो रोमन रेंस ने एंजो अमोरे को टूर बस से बाहर निकाल दिया था। इसके अलावा जार्गों को भी लॉकर रूम में एंट्री नहीं दी जा रही है। अल्बर्टो डैल रियो पर लगे घरेलू हिंसा के आरोप, रैसलिंग कंपनी ने किया सस्पेंड ग्लोबल फोर्स रैसलिंग ने एक चौंकाने वाला स्टेटमैंट जारी किया है। इम्पैक्ट रैसलिंग हैवीवेट चैंपियन एल्बर्टो डैल रियो को इस शो से सस्पेंड कर दिया गया है। उनके ऊपर घरेलू हिंसा के आरोप लगे हुए है। इसके बाद ग्लोबल फोर्स रैसलिंग ने ये बड़ा फैसला लिया है। एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के एक साथ टीम बनाने से स्मैकडाउन लाइव को हुआ बड़ा फायदा Showbuzz Daily की रिपोर्ट के अनुसार स्मैकडाउन लाइव की व्यूयरशिप इस हफ्ते 2.465 मिलियन पहुंची, जोकि पिछले हफ्ते के मुकाबले से 6 प्रतिशत ज्यादा है। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव की शुरूआत की नए यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स ने और उन्होंने आते ही यूएस ओपन चैलेंज की वापसी कराई और इसका जवाब दिया जॉन सीना ने जिन्होंने इसकी शुरूआत की थी। इन दोनों की बीच एक और मैच होने ही वाला था कि उन्हें बीच में रौका पूर्व यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने। "WWE के बड़े इवेंट में एक बार ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करना चाहता हूं" WWE की आने वाली रणनीति के हिसाब से ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर की फाइट हो सकती है। लेकिन अभी इसमें काफी वक्त बचा हुआ है। ये मैच सभी की नजरों में है और लोग इसके बारे में चर्चा करते रहते है। पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में इस मैच को लेकर फिन बैलन ने भी अपनी जुबान खोल दी। फिन बैलर ने इसे अपना ड्रीम मैच बताया है। और साथ ही कहा की वो इस मैच के लिए हमेशा तैयार है। WWE COO ट्रिपल एच ने मुंबई इंडियंस को 2017 IPL जीतने पर WWE चैंपियनशिप बैल्ट गिफ्ट की 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन और WWE के सीओओ ट्रिपल एच ने हाल ही में 2017 इंडियन प्रीमियर लीग की विजेता टीम मुंबई को WWE चैंपियनशिप की बैल्ट भेजी है। इस बैल्ट में दोनों तरह मुंबई इंडियंस को लोगो लगा हुआ है। मुंबई इंडियस ने इस साल तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है। "एजे स्टाइल्स के हाथों में यूएस टाइटल का भविष्य असुरक्षित" केविन ओवंस के ट्विटर एकाउंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में केविन ओवंस ने अपने ट्विटर एकाउंट की की कवर फोटो और मुख्य फोटो पर ब्लैक कर दिया था। उन्होंने यहां पर एक ब्लैक फोटो लगा दी थी। इसके बाद इस बारे में काफी चर्चा शुरू हो गई थी कि आखिर केविन ओवंस ने ऐसा कदम क्यों उठाया। My Twitter account is blacked out to represent the future of the U.S. now that the United States Title is held by a terrible human being. — Kevin Owens (@FightOwensFight) July 11, 2017