रोमन रेंस से जुड़े एक ट्वीट से 12 हजार 200 डॉलर की राशि जमा की गई बाल्टिमोर में WWE सुपरस्टार्स के बीच लोकप्रिय जिमीज़ फेमस सीफ़ूड ने एक सोशल मीडिया कैंपेन चलाया, जिसमें उनके रोमन रेन्स के ट्वीट को मिलने वाले हर लाइक पर $1 डॉलर 'मेक ए विश फाउंडेशन' को दान के रूप में दिया जाएगा। ?? We did it! Thanks to you, we will be donating $12,200.00 to @MakeAWish on behalf of @WWERomanReigns and the #RomanEmpire! ?? pic.twitter.com/CsnJuvvFTV — Jimmy's Seafood (@JimmysSeafood) August 24, 2017 WWE के पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की वापसी पर अपडेट पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शेल्टन बेंजामिन पिछले साल स्मैकडाउन लाइव के बड़े सुपरस्टार हो सकते थे लेकिन ब्रांड अलग होने के बाद काफी सारे नए टैलेंट ने ब्लू ब्रांड को काफी अच्छे रैसलर दिए है। पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में सात साल बाद शेल्टन बेंजामिन ने वापसी की और बैकस्टेज डेनियल ब्रायन और चेड गेबल के साथ देखा गया। WWE सुपरस्टार केविन ओवंस ने किया दावा, नेविल को बताया बेस्ट रैसलर हाल ही में पूर्व यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने ट्विटर पर अपने साथी सुपरस्टार और क्रूजरवेट चैंपियन नेविल के लिए काफी इज्जत दिखाई। इस पोस्ट के बाद ओवंस को काफी सारे ट्विट्स आए जिसमें फैंस ने सहमती जताते हुए पूर्व यूएस चैंपियन की बात को स्वीकार किया। WWE से लगा पूर्व चैंपियन हल्क होगन को तगड़ा झटका WWE ने हाल ही में फैंस से पूछा था कि वो किन 10 WWE और NXT दिग्गज में से किसकी वापसी चाहते हैं। जिसके लिए कंपनी ने एक पोल सर्वे किया था। साल 2014 में हल्क होगन ने WWE में एक बार फिर से वापसी की थी, मंडे नाइट रॉ के क्राउंड ने हल्क को पंसद किया था। जिसके बाद होगन ने वर्ल्ड टूर किए और WWE नेटवर्क को प्रमोट किया साथ ही कुछ टीवी एपिरियंस भी दिए। WWE सुपरस्टार एंजो के 205 लाइव में जाने के पीछे की वजह Ringsidenews.com का मानना है कि पिछले हफ्ते 205 लाइव की विवर रेटिंग बढ़ाने के लिए एंजो अमोरे को इस डिवीज़न का हिस्सा बनाया गया। एक साल पहले एंजो अमोरे मुख्य रॉस्टर के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक थे। उनकी रैसलिंग काबिलियत में सुधार की ज़रूरत थी लेकिन उनके प्रोमोज़ सभी को पसंद थे और उनका करिज़्मा दर्शकों के बीच दिखाई देता था। WWE की पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट की वापसी पर अपडेट WWE की पूर्व विमेंस चैंपियन और चार बार रॉ के विमेंस टाइटल पर अपना कब्जा जमाने वाली शार्लेट फ्लेयर की जल्द रिंग में वापसी होने वाली है। ट्विटर पर शार्लेट की वापसी पर जानकरी सामने आई। A setback is a setup for a comeback ?? ? Baton Rouge, LA Sat. Monroe, LA Sun. Texarkana, AR Mon. Little Rock, AR #SDLivepic.twitter.com/NlqqHkoE7Y — Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) August 26, 2017 डैना ब्रूक ने अपने बॉयफ्रैंड को आखिरी विदाई दी अपने बॉयफ्रैंड डैलस मैक्कार्वर की मौत के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड और WWE सुपरस्टार डैना ब्रूक ने काफी संयम और सहजता का परिचय दिया है। डैना ब्रूक के बॉयफ्रैंड डैलस मैक्कार्वर ने 22 अगस्त को आखिरी सांसे ली। सांस रूक जाने की वजह से उनकी मृत्यु हुई। WWE Live Event रिजल्ट्स लूसियाना, 26 अगस्त 2017: जिंदर महल vs शिंस्के नाकामुरा WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट लूसियाना के बैटन रोग में हुआ। स्मैकडाउन के इस लाइव इवेंट में कई सारे टाइटल और नॉन टाइटल मैच देखने को मिले। पिता रिक फ्लेयर की बीमारी की वजह से कुछ दिनों से WWE से गायब शार्लेट शो पर नजर आई। WWE Live Event रिजल्ट्स जोनेसबोरो, 26 अगस्त 2017: रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के अर्कानसस के जोनेसबोरो में हुआ। शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुई, एक कड़े मुकाबले के बाद इस मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हुआ।