WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 3 अगस्त 2017

क्या द शील्ड को फिर से खड़ा करने के लिए सैथ रॉलिंस पर डीन एम्ब्रोज़ को भरोसा करना चाहिए ? इस समय मंडे नाइट रॉ में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे की स्टोरीलाइन के अलावा जो सबसे रोचक कहानी चल रही है, वो शील्ड के दो पूर्व सदस्य डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस की है। पिछले कुछ हफ़्तों से WWE इन दोनों पूर्व साथियों के साथ आने लाने की ओर इशारा कर रही है, लेकिन अभी भी डीन एम्ब्रोज तीन साल पहले सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए धोखे को नहीं भूले हैं और इसी वजह से वो रॉलिंस के ऊपर दोबारा विश्वास करने से कतरा रहे हैं।

Ad

मैच के दौरान सुपरस्टार बैकी लिंच के घायल होने की संभावना

Cageside seats ने हाल ही में यह रिपोर्ट दी है कि सबसे पहली स्मैक डाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच इस हफ्ते के शो के दौरान घायल हो गयी हैं। कब और कैसे ऐसा हुआ, इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गयी, यहां तक कि उन्होंने यह भी नहीं बताया कि चोट किस प्रकार की और कितनी गहरी है और इससे ठीक होने में उन्हें कितना समय लगेगा।


पॉल हेमन Summerslam में समोआ जो को चैंपियन बनते हुए देख रहे हैं

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में पॉल हेमन ने इस बात की धमकी दी थी कि अगर ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हार जाते हैं, तो वो WWE को छोड़कर चले जाएंगे। हालांकि Sports Illustrated की रिपोर्ट को माने तो मैड साइंटिस्ट ऑफ़ प्रोफेशनल रैसलिंग ब्रुकलिन में समोआ जो मंडे नाइट रॉ के सबसे बड़े टाइटल के साथ निकलते हुए देख रहे हैं।


जॉन सीना के ड्रीम मैच में हारने के बाद Smackdown Live को हुआ बड़ा फायदा

जॉन सीना और शिंस्के नाकामुकरा के बीच हुए ऑल टाइम ड्रीम मैच के बाद स्मैकडाउन लाइव को पिछले हफ्ते मिली 2.535 मिलियन व्यूवर्स के बाद इस वीक 1.3 प्रतिशत का फायदा हुआ। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में काफी कुछ खास हुआ और अंत में एक दमदार मेन इवेंट के दम पर रेटिंग में इजाफा देखने को मिला। इसके अलावा शो में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए बेहतरीन मैच भी देखने को मिला।


इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में बिग कैस और बिग शो का मैच कराने की वजह सामने आई

मंडे नाइट रॉ में बिग शो और बिग कैस का मैच मेन इवेंट में हुआ था। जिससे सभी लोग चौंक गए थे। कई लोगों ने इसके बाद अपना गुस्सा भी निकाला था की आखिर इस मैच से शो को खत्म करने की क्या जरूरत थी। इस मैच से WWE के तीसरे घंटे की रेटिंग भी कम हो गई है। हालांकि रॉ के इस एपिसोड को ऐसे खत्म करने का कोई फायदा नहीं हुआ और ना ही इसका कोई मतलब था। हर हफ्ते दूसरे घंटे से ज्यादा रेटिंग तीसरे घंटे की रहती है। लेकिन इस बार उल्टा हो गया। तीसरे घंटे की रेटिंग बहुत ही कम हो गई।


ब्रॉक लैसनर के WWE को छोड़ देने की धमकी देने के बाद रॉ को हुआ जबरदस्त फायदा

31 जुलाई को हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड WWE के लिए काफी खास रहा और Topropepress की रिपोर्ट को सच माने शो के तीनों ही घंटों को तीन मिलियन से ज्यादा व्यूवर्स मिले। पिछले हफ्ते मिले 3.067 मिलियन व्यूवर्स के मुकाबले इस हफ्ते रॉ को 3.163 मिलियन व्यूवर्स मिले। इसके साथ ही मंडे नाइट रॉ के बार फिर नंबर 1 केबल शो बनकर निकला


भारतीय फैंस को तगड़ा झटका, जल्द खत्म होगी WWE चैंपियन जिंदर महल की बादशाहत

डर्टी शीट्स ने जिंदर महल को लेकर एक बड़ी बात कही है। रिपोर्ट में ये कहा है कि जिंदर महल को जल्द ही अपने टाइटल से अपना हाथ धोना पड़ेगा। यानि की वो अब जल्द ही अपना टाइटल गंवा देंगे। ये बात इस वजह से कही गई है क्योंकि WWE कि रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि जिंदर महल के चैंपियन बने रहने से भारत में बिजनेस कुछ खास बढ़ नहीं रहा है।


"अगर रोमन रेंस दोबारा शील्ड में शामिल होंगे तो WWE में उनका करियर खत्म हो सकता है"

रॉ में डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस धीरे-धीरे एक साथ हो रहे है। यानि की शील्ड का एक बार फिर रीयूनियन हो रहा है। इस समय ये दोनों रॉ टैग टीम में छा रहे है। समरस्लैम में शेमस और सिजेरो के साथ इनका मैच भी है। उधर शील्ड के तीसरे सदस्य रोमन रेंस का ध्यान सबसे बड़े पीपीवी में पहली बार यूनिवर्सल टाइटल जीतने पर है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications