Raw में होने वाले लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच से पहले रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को चेतावनी दी रोमन रेंस ने लाइव इवेंट के दौरान वीडियो में ब्रॉन स्ट्रोमैन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच से पहले कड़ा संदेश दिया। रोमन रेंस ने वीडियो में कहा, "टोरंटो में इस बार होने वाले मंडे नाइट रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के लिए लडूंगा। WWE में मेरे 5 सालों में कभी भी लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को नहीं हारा हूं। आप इस मैच को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे। "फैशन पीक्स" के कारण ब्रीजांगो की जोड़ी को मिल सकता है बड़ा पुश जब से ब्रीजांगो ने ऑफिस में अपने तरह से काम करना शुरू किया है, उसके बाद से फैंस की नजर में वो स्टार बन गए हैं और उन्हें काफी पॉजिटिव रिएक्शन भी मिल रहा है। दरअसल उनका हाल में आया स्केच फैशन पीक्स काफी ट्रैंड कर रहा है और Cageside Seats की रिपोर्ट को सच माने, तो उन्हें इसके लिए काफी जल्द ही बहुत बड़ा पुश मिल सकता है। कोड़ी रोड्स ने बताया कि WWE छोड़ने के बाद उनकी कमाई में काफी इजाफा हुआ ट्विटर पर कोड़ी रोड्स ने सवाल जवाब के दौरान एक दर्शक ने उनसे पूछा कि WWE में काम करने की सबसे अच्छी बात क्या थी। वहां पर उन्होंने बताया कि वो WWE के बाहर इंडी सर्किट में ज्यादा कमाई करते हैं। WrestleMania, Connors Cure, all kinds of stuff (The money, nah. In my case being non exclusive my gross is almost triple what it was there) https://t.co/4bqaIEouTN — Cody Rhodes (@CodyRhodes) August 6, 2017 GFW ने अपने इवेंट को प्रमोट करने के लिए WWE सुपरस्टार के नाम का इस्तेमाल किया ग्लोबल फोर्स रैसलिंग ने WWE सुपरस्टार कर्ट हॉकिन्स (ब्रायन मायर्स) का प्रयोग अपने आगामी एम्पड एंथोलॉजी इवेंट को बढ़ावा देने के लिए किया है। प्रमोशन ने ऐसा एक वीडियो पोस्ट करके किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। Raw में रोमन रेंस से भिड़ने से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें खुली चेतावनी दी WWE ने कल एक बड़ा एलान किया था कि इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बार फिर रोमन रेंस को खुली चेतावनी दे डाली। Make sure u get a good nights sleep I don't want no excuses when I'm standing over top of u!!! #LastManStanding#raw#ImNotFinishedWithYou — Braun Strowman (@BraunStrowman) August 7, 2017 बतिस्ता ने गार्जियंस ऑफ़ गैलेक्सी म्यूजिक वीडियो में काम किया डेव बतिस्ता WWE से जाने के बाद से हॉलीवुड में काफी सफलता हासिल कर रहे हैं। अब उन्होंने अपनी सफलता को वो म्यूजिक एल्बम में काम कर कर आगे बढ़ा रहे हैं, बतिस्ता ने हाल ही में गार्जियंस ऑफ़ गैलेक्सी म्यूजिक वीडियो "गार्जियंस इन्फर्नो" में काम किया। बतिस्ता मार्वल की हिट फिल्म गार्जियंस ऑफ़ गैलेक्सी और गार्जियंस ऑफ़ गैलेक्सी पार्ट 2 के 4 मेन स्टार्स में से एक हैं. फिल्म के दूसरे पार्ट में बतिस्ता ने एक कॉमेडिक किरदार निभाया और ड्रैक्स के उनके किरदार के लिए उनकी काफी तारीफ़ भी हुई। WWE NXT चैंपियन बॉबी रूड को मेन रोस्टर में जल्द देखना चाहते हैं सैमी जेन मेन इवेंट रेडियो के साथ एक इंटरव्यू में सैमी जेन ने बताया कि वह NXT चैंपियन बॉबी रूड को मेन रोस्टर में देखना पसंद करेंगे। गौरतलब है कि सैमी जेन भी NXT से प्रमोट होकर मेन रोस्टर में आये हैं, हालांकि उन्होंने कभी भी बॉबी रूड के साथ फिउड नहीं की। जेन का आखिरी NXT मैच NXT टेकओवर: डलास में पिछले साल था। बॉबी ने उसी इवेंट में टीवी में अपनी पहली अपीयरेंस दी थी। हालांकि रूड उस समय दर्शक दीर्घा में थे और अपना टीवी डेब्यू कुछ महीनों बाद किया था। क्रिस जेरिको के टॉक शो में नज़र आएंगे बॉक्सिंग लैजेंड WWE सुपरस्टार क्रिस जेरिको ने घोषणा की है कि उनके शो 'टॉक इज़ जेरिको' के आने वाले एपिसोड में बॉक्सिंग लैजेंड माइक टायसन गेस्ट होंगे। जेरिको ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हुए इस बात की जानकारी दी।