WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 12 अक्टूबर 2018

Ankit
Enter caption

समोआ जो ने जॉन सीना के नए फिनिशिंग मूव का मज़ाक उड़ाया

Ad

16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना सितंबर महीने में नए फिनिशिंग मूव को लेकर आए। 1 सितंबर को चीन के शंघाई में हुए लाइव इवेंट के दौरान सीना ने इस मूव को दुनिया को दिखाया। जॉन सीना ने इसे 'लाइटनिंग फिस्ट' और 6th मूव ऑफ डूम नाम दिया।

WWE में कुछ फेमस सुपरस्टार चोट के बावजूद भी काम कर रहे हैं?

WWE में रैसलिंग करते वक्त कई सुपरस्टार्स को गंभीर चोट आई हैं, किसकी करियर खत्म हुआ है तो कोई लंबे वक्त तक रिंग से बाहर रहा है। हमने आपको बताया था कि केविन ओवंस को चोट आई है जिसके कारण अब वो रैसलिंग से दूर रहेंगे।वहीं अब रिपोर्ट्स के अनुसार WWE में कई और रैसलर भी है जो चोट के बाद भी काम करने पर मजबूर है। सूत्रों के मुताबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो को उनके हाल के मुकाबलों में चोट से गुजरना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया में हुए Super Showdown से पहले सुपरस्टार्स ने क्या किया, WWE ने की वीडियो रिलीज

70, 309 फैंस से भरे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन में WWE का सुपर शो डाउन हुआ था। जिसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांच देखने को मिला था। दिग्गजों रैसलर्स ने इस इवेंट को रोमांचक बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। रॉ के टाइटल डिफेंड नहीं किए गए लेकिन ब्लू ब्रांड के टाइटल दांव पर थे।

चोट की वजह से लंबे समय तक रिंग से दूर रहेंगे केविन ओवंस

WWE रॉ में इस हफ्ते केविन ओवंस और बॉबी लैश्ले के बीच मैच हुआ। मैच से पहले बेबीफेस की भूमिका निभा रहे लैश्ले ने हील टर्न लेते हुए केविन ओवंस पर अटैक कर दिया। बॉबी लैश्ले ने केविन ओवंस की घुटने को रिंग पोस्ट में दे मारा, जिस वजह से केविन ओवंस लड़खड़ाते हुए नजर आए। अब खबर सामने आ रही है कि चोट की गंभीरता की वजह से पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन 4 से 8 महीनों तक रिंग से दूर रह सकते हैं।

WWE Crown Jewel इवेंट पर मंडराए संकट के बादल

WWE अमेरिकी महाद्वीप के बाहर अपने पैर मजूबत करने में लगी हुई है। इस कड़ी में WWE ने साल 2018 में सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया में बड़े इवेंटों का आयोजन किया। अब एक बार फिर कंपनी को सऊदी अरब में 2 नवंबर को इवेंट करवाना है। लेकिन इस इवेंट के आयोजन को लेकर खतरा मंडराने लगा है। दरअसल ये सब कुछ एक राजनीतिक संकट की वजह से हुआ है।

जॉन सीना ने फैंस द्वारा की जाने वाली आलोचना पर दिया करारा जवाब

खेलों में अक्सर कुछ खिलाड़ियों के पीछे फैंस हाथ धोकर पड़ जाते हैं। फिर भला वो खिलाड़ी अच्छा काम करे या बुरा, कुछ फैंस उनकी आलोचना करना नहीं छोड़ते। जॉन सीना के साथ भी सालों से यही होता आ रहा है। जिस समय सीना लगातार कंपनी का हिस्सा थे। उस दौरान फैंस उनकी आलोचन करते थे कि सीना की वजह से बाकी रैसलरों को मौका नहीं मिल पाता। अब सीना WWE से दूर हैं तब भी फैंस उनकी खिंचाई करने में कसर नहीं छोड़ते।

WWE के पूर्व रिकॉर्ड चैंपियन क्रिस जैरिको ने Crown Jewel पर दिया बड़ा बयान

IWGP के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन क्रिस जैरिको से हाल ही में एक ट्वीट पर पूछा गया कि क्या वो सऊदी अरब में 2 नवंबर को होने वाले WWE क्राउन ज्वेल में दस्तक देंगे जिसका जवाब जैरिको ने साफ शब्दों में दिया।

क्या आप जानते हैं: 16 साल पहले ट्रिपल एच ने शॉन माइकल्स को गाड़ी के शीशे में क्यों मारा था?

रैसलिंग बिजनेस में शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच दोनों ही बड़े नाम हैं। साल 1997 से इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और इन्होंने Dx टीम बनाई। इस दौरान WWE में इन दोनों का दबदबा था लेकिन साल 2002 में इन दोनों की दोस्ती दुश्मनी तक पहुंच गई। फैंस को ये स्टोरीलाइन काफी पसंद आई थी लेकिन दोस्तों के बीच ये जंग किसी युद्ध से कम नहीं थी।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications