WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 16 अक्टूबर 2018

Ankit
Enter caption

Raw में शील्ड के मैच जीतने के बाद क्या हुआ, कैसे रोमन रेंस ने "भाइयों" को लड़ने से रोका?

Ad

इस हफ्ते रॉ में शील्ड के मेंबर डीन एम्ब्रोज किसी एंग्री यंग मैन से कम नहीं लग रहे थे। शुरुआत से ही उनके तेवर अलग दिखे। इस हफ्ते लग रहा था कि शील्ड टूट जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ । यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की समझदारी से शील्ड आज भी बरकरार है।

सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर ने WWE वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया

WWE रॉ में वर्ल्ड कप के लिए दो क्वालीफाइंग मैच तय किए गए थे। सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर ने रॉ में अपने-अपने मैच जीतकर Crown Jewel में होने वाले वर्ल्ड कप में जगह बना ली है। रॉ के पहले मैच सैथ रॉलिंस का सामना ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने दमखम दिखाया। लेकिन डॉल्फ जिगलर अपने साथी ड्रू मैकइंटायर की मदद करने के लिए आ गए।

रोमन रेंस की फैमिली की सुपरस्टार टैमिना स्नूका ने चोट के बाद वापसी की

WWE रॉ के दौरान विमेंस रैसलर टैमिना स्नूका ने चोट के बाद शो में वापसी की। टैमिना काफी लंबे समय से चोट की वजह से रिंग से दूर चल रही थीं। उन्होंने रॉ में वापसी करते हुए टैग टीम मैच लड़ा, हालांकि उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा। नाया जैक्स और एंबर मून ने टीम बनाकर टैमिना स्नूका और डैना ब्रूक के खिलाफ मैच लड़ा। विमेंस डिवीजन की रैसलरों को हवा में फेंकनी वालीं नाया जैक्स को टैमिना स्नूका से कड़ी टक्कर मिली।

रोंडा राउज़ी ने जॉन सीना का नाम लेकर निकी बैला पर किया तीखा हमला

आज की रॉ जबरदस्त रही। पिछले हफ्ते रॉ में रोंडा राउजी के ऊपर बैला ट्विंस ने हमला किया था। और इस हफ्ते रोंडा राउजी ने इसका जवाब मांगा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। रोंडा राउजी ने पहले अपनी बात रखी और उन्होंने जवाब मांगा। इसके बाद ब्री बैला और निकी बैला आई।

WWE Evolution के लिए बैटल रॉयल मैच और कई रैसलरों की घोषणा

एवोल्य़ूशन पीपीवी को अब बस दो हफ्ते बचे है। इस हफ्ते रॉ में विमेंस डिवीजन को लेकर WWE ने एक बड़े मैच का एलान किया है। एवोल्यूशन विमेंस का पहला पीपीवी है। इसमें कई विमेंस चैंपियनशिप मैच है। इनका एलान पहले ही हो चुका है।

WWE Raw में भारतीय रैसलर की हुई लंबे समय बाद वापसी

लंबे समय से भारत के फेमस सुपरस्टार चोट के कारण बाहर चल रहे थे लेकिन अब रेड ब्रांड में करीब 8 महीनों बाद इस सुपरस्टार ने वापसी की है। ये सुपरस्टार वो है जिसने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ भी फिल्म में काम किया है। इस भारतीय सुपरस्टार को स्मैकडाउन के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद से ये रिंग एक्शन से बाहर था।

ब्रॉन स्ट्रोमैन के अगले संभावित दुश्मन का नाम सामने आया

WWE के बड़े सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को 2 नवंबर के दिन रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना है। लेकिन इससे पहले ही लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का अगला दुश्मन कौन होगा, इस बात का अंदाजा हो गया है। इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट मैच में फिर से द शील्ड का सामना ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ जिगलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। एक्शन, ड्रामे और सस्पेंस से भरे मेन इवेंट मैच में डॉल्फ जिगलर को ट्रिपल पावरबॉम्ब मारकर शील्ड ने जीत दर्ज की

WWE ने Survivor Series में रे मिस्टीरियो को लेकर किया बड़ा एलान

पिछले हफ्ते खबर सामने आई थी कि रे मिस्टीरियो ने WWE के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और अब वो स्मैकडाउन को अपनी सेवाएं देते हुए नजर आएं। स्मैकडाउन में वापसी करने वाले रे मिस्टीरियो को इस हफ्ते 1000वें एपिसोड में नाकामुरा के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच लड़ना है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications