3 बड़े कीर्तिमान जो Wrestlemania 36 के दूसरे दिन बने

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस अभी रेसलमेनिया 36 के पहले दिन के जबरदस्त एक्शन को भूल नहीं पाए थे कि दूसरे दिन भी सुपरस्टार्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की, जिसमें कुछ सफल भी हुए। इनमें सबसे खास मुकाबला ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच रहा।

वहीं उम्मीद के अनुरूप ड्रू मैकइंटायर ने अनोखे अंदाज में ब्रॉक लैसनर को हराकर अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती है। रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन दूसरा टाइटल चेंज NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में देखने को मिला जहाँ शार्लेट दूसरी बार NXT विमेंस चैंपियन बनी हैं।

इस बीच ऐसे कई रिकॉर्ड भी बने जो शायद आपने मिस कर दिए होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन बने कुछ बड़े कीर्तिमान आपके सामने रखने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर की धज्जियां उड़ाकर ड्रू मैकइंटायर बने WWE चैंपियन

# रेसलमेनिया के वर्ल्ड टाइटल मैच में ब्रॉक लैसनर को हराने वाला केवल दूसरा सुपरस्टार

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर ने अपने रेसलमेनिया सफर की शुरुआत साल 2003 में की थी, जब उन्हें कर्ट एंगल के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। इस बात से शायद आप चौंक उठेंगे कि आज तक लैसनर को इससे पहले रेसलमेनिया के किसी वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल मैच में केवल 1 सुपरस्टार के खिलाफ हार मिली थी।

पहली हार उन्हें रेसलमेनिया 31 में मिली जब सैथ रॉलिंस मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश-इन कर चैंपियन बने। उसके बाद रेसलमेनिया 35 में उन्हें रॉलिंस के ही हाथों यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ा था।

अभी तक केवल द आर्किटेक्ट ही द बीस्ट को किसी रेसलमेनिया के वर्ल्ड टाइटल मैच में हरा पाए थे। इस लिस्ट में अब दूसरा नाम ड्रू मैकइंटायर का जुड़ गया है जिन्होंने रेसलमेनिया 36 में लैसनर को हराकर अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# शार्लेट ने की शायना बैज़लर की बराबरी

NXT विमेंस चैंपियन
NXT विमेंस चैंपियन

NXT विमेंस चैंपियनशिप का अनावरण साल 2013 में हुआ और पेज इस टाइटल को जीतने वाली पहली सुपरस्टार थीं। अभी तक केवल शायना बैज़लर ही अकेली ऐसी सुपरस्टार रहीं जो 2 बार विमेंस चैंपियन रही हों।

लेकिन रेसलमेनिया 36 में रिया रिप्ली को हराकर शार्लेट ने सबसे ज्यादा NXT विमेंस टाइटल जीतने के मामले में बैज़लर की बराबरी कर ली है। द क्वीन पहली बार साल 2014 में NXT विमेंस चैंपियन बनी थीं।

ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के चैंपियन बनने के 5 कारण

# ब्रे वायट/द फीन्ड की पहली रेसलमेनिया जीत

द फीन्ड vs जॉन सीना
द फीन्ड vs जॉन सीना

ब्रे वायट ने अपने रेसलमेनिया सफर की शुरुआत साल 2014 से की थी। तबसे लेकर आज तक उन्हें किसी रेसलमेनिया मैच में जीत नहीं मिली है। इस दौरान उन्हें क्रमशः जॉन सीना, अंडरटेकर और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

आखिरकार रेसलमेनिया 36 में उनकी इस लूजिंग स्ट्रीक का समापन हुआ है। उन्होंने ना केवल अपनी पहली रेसलमेनिया जीत हासिल की बल्कि जॉन सीना से रेसलमेनिया 30 में मिली हार का बदला भी पूरा किया।

Quick Links